CLOSED

India Live News 23 May 2023 : UPSC ने 2022 के नतीजे घोषित, सतना की स्वाति शर्मा ने टॉप-15 में बनाई जगह

India Live News 23 May 2023: UPSC ने 2022 सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किये

India Live News 23 May 2023 : UPSC ने 2022 के नतीजे घोषित, सतना की स्वाति शर्मा ने टॉप-15 में बनाई जगह
Modified Date: February 6, 2025 / 09:51 pm IST
Published Date: May 23, 2023 8:02 am IST

India Live News 23 May 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 (UPSC 2022 Topper) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी है। जारी परिणाम के अनुसार इशिता किशोर, गरिमा लोहिया और उमा हरथी एन क्रमशः टॉप तीन रैंक हासिल की। वहीं मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव क्रमशः अन्य शीर्ष रैंक वाले हैं।

UPSC की परीक्षा में मध्य प्रदेश के सतना की बेटी ने नाम रोशन किया है। सतना की स्वाति शर्मा ने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है। बता दें स्वाति के पिता मैहर में ट्रांसपोर्ट का काम करते है। स्वाति मैहर तहसील के भटनवारा गांव की निवासी हैं। 4 साल पहले की थी सफर की शुरूआत। 2019 में टफ कांपटीशन देखकर खुद को एस्टीमेट कर वापस आ गई थी। लेकिन फिर भी उन्होंन हिम्मत नहीं हारी और उनका प्रयास आज सफल रहा जो उन्होंने देशभर में 15वीं रैंक हासिल की है।

 ⁠

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में