Shikshak Bharti 2024
Shikshak Bharti 2024: क्या आप भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं। अगर हां तो आपके लिए ये बड़े काम की खबर है। दरअसल, BHU में स्कूल टीचिंग, PGT, TGT और PRT के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितनो पदों पर होगी भर्ती
BHU के इस भर्ती के तहत कुल 48 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप इन पदों में रूचि रखते हैं और आपके पास योग्यता है तो 12 जुलाई से पहले आपको आवेदन करना होगा।
बीएचयू में भरे जाने वाले पद
आवेदन के लिए योग्यता
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में प्राइमरी टीचर पदों के लिए उम्मीदवारों को सीनियर सेकेंडरी (या समकक्ष) परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण होने के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा या 4 वर्ष का बीएलएड किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (CTET) भी उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता व अन्य विवरणों की जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।
उम्मीदवार की आयुसीमा
स्कूल टीचिंग- 35 वर्ष से 55 वर्ष के बीच
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 40 वर्ष
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 35 वर्ष
प्राइमरी टीचर (PRT)- 30 वर्ष
आवेदन शुल्क
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 1000 रुपये और ग्रुप बी के लिए 500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि SC, ST, PwBD वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
प्रिंसिपल- 78,800 रुपये से 2,09,200 रुपये
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)- 47600 रुपये से 1,51,100 रुपये
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
प्राइमरी टीचर (PRT)- 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये