समुद्र के नीचे मिला 2 हजार साल पुराना आलीशान शहर! दुनिया के सामने आईं अद्भुत तस्‍वीरें, ‘खजाना’ देख हैरान हो रहे लोग

समुद्र के नीचे मिला 2 हजार साल पुराना आलीशान शहर! दुनिया के सामने आईं अद्भुत तस्‍वीरें, 'खजाना' देख हैरान हो रहे लोग

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मिलान। इटली में समुद्र के नीचे एक असली अटलांटिस शहर दिखाई पड़ा है। समुद्र में डूबे दो हजार साल पुराने इस शहर बाइआ की अद्भुत तस्‍वीरें अब दुनिया के सामने आई हैं। इन तस्‍वीरों में बाइआ शहर की आलीशान जिंदगी नजर आ रही है। यह शहर अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। बाइआ शहर इटली के नेपल्‍स शहर के पास स्थित था। प्राचीन रोमन काल में इस शहर को आधुनिक मोंटे कार्लो की तरह का दर्जा हासिल था।

ये भी पढ़ें: LIVE Breaking News Update 1st November : इटली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात

समुद्र के नीचे दिख रहे बाइआ के ‘खजाने’ को देखकर विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे हैं कि यह धनी लोगों का कस्‍बा था जहां धनी और शक्तिशाली लोग कई दिनों तक पार्टी करने के लिए आते थे। इस दौरान धन संपदा का जमकर प्रदर्शन किया जाता था। यह वही स्‍थान है जहां पर सीनेटर गेइस कालपुरनियूएस पिसो ने कुख्‍यात राजा नीरो के हत्‍या की साजिश रची थी। बाइआ शहर में रोमन राजाओं ऑगस्‍टस, नीरो और कालीगुला के घर थे।

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटा

यही नहीं जूलियस सीजर के विला के भी कुछ अवशेष मिले हैं जिन्‍हें स्‍थानीय म्‍यूजियम में रखा गया है। डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक ज्‍वालामुखी विस्‍फोट की वजह से इस आलीशान शहर का कुछ हिस्‍सा समुद्र में डूब गया था। अब यह वास्‍तविक जीवन का ‘अटलांटिस शहर’ समुद्र के अंदर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। पर्यटक इस शहर के अवशेषों को गाइड की मदद से देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस, वायु गुणवत्ता ”बहुत खराब”

यही पर सीनेटर पिसो का घर भी है। पर्यटक उस शानदार फर्श को भी देख सकते हैं जहां पर लगातार पार्टियां चलती रहती थीं। यही पर एक स्‍पा भी था। इस शहर में कई संगमरमर की मूर्तियां भी मिली हैं। इन्‍हीं मूर्तियों को देखकर इटली के तानाशाह मुसोलिनी ने यहां से पानी निकालने का भी सुझाव दिया था ताकि अन्‍य खजाने को भी निकाला जा सके। सबसे पहले 1940 के दशक में इटली के एयर फोर्स पायलट रैमोंडो ने इस स्‍थान की पहचान की थी और इसे विचित्र भूतिया कस्‍बा करार दिया था।