70 साल की उम्र में फूल बेचने वाली महिला बनी एडल्ट स्टार, सरकार से मिलता है पेंशन

70 साल की उम्र में फूल बेचने वाली महिला बनी एडल्ट स्टार, सरकार से मिलता है पेंशन! Siobhan Burt Became Adult Star

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 10:39 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 10:39 AM IST

Aabha Paul New sexy video

ब्रिटेन: Siobhan Burt Became Adult Star एडल्ट इंडस्ट्री में कम उम्र और परफेक्ट फिगर वाली युवतियों को ज्यादा तवज्जो दिया जाता है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि 70 साल की महिला ने एडल्ट इं​डस्ट्री में कदम रखा है। हैरानी की बात ये है कि यहां की सरकार उसे पेंशन भी देती है। 70 साल की उम्र में महिला के इस कदम से कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई जमकर आलोचना भी कर रहा है।

Read More: India News Today 05 March Live Update: CM शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Siobhan Burt Became Adult Star मिली जानकारी के अनुसार 70 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाली महिला का नाम सियोभान बर्ट है और वह फूल बेचने का काम करती है। एडल्ट इंडस्ट्री में Siobhan Burt को ‘कैरोलिन’ नाम दिया गया. उन्होंने एक पॉडकास्ट में एडल्ड इंडस्ट्री की अपनी लाइफ के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं जानती थीं। ये बुजुर्ग महिला पेंशन भी लेती हैं। यही वजह है कि लोग उनके बारे में जानकर हैरानी जता रहे हैं।

Read More: PM मोदी ने ​सीएम शिवराज को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- विकास के नए आयाम पर पहुंचा प्रदेश 

कुछ लोग इस महिला की तारीफ कर रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर यूजर्स हैरानी जता रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘यह महिला काफी खुश करने वाली है, एक किताब लिखो आप। आप ब्रिलियंट हैं।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आप दिल से काफी जवान हैं कैरोलिन और आपको देखकर लगता नहीं कि आपकी इतनी उम्र है।’

Read More; नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, बीती रात 5 से 6 लोगों का किए थे अपहरण

कुछ लोगों का कहना है कि इंटरनेट पर फेमस होने और खबरों में आने के लिए लोग आजकल इस तरह के फैसले ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 70 साल की महिला को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। वहीं, Siobhan Burt ने बताया कि वह एक ऐसी महिला को भी जानती हैं जो 85 साल की उम्र में एडल्ट इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। इस महिला को देखने के बाद ही उन्हें लगा था कि वह भी इस इंडस्ट्री में काम कर सकती हैं।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक