नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, बीती रात 5 से 6 लोगों का किए थे अपहरण

नक्सलियों ने फिर मचाया आतंक, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट! Naxalites killed the villager, naxal killed a villager

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 10:11 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 10:11 AM IST

Suchandra Dasgupta

कोण्डागांव। naxal killed a villager वंनाचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। इसी एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।

Read More: AAP की एंट्री.. किसका बिगड़ेगा खेल? क्या छत्तीसगढ़ में दो-दलीय चुनौती को कोई नया चैलेंज दे पाएगी आम आदमी पार्टी? 

naxal killed a villager मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोण्डागांव के काहकामेटा का है। बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों ने 5 से 6 लोगों का अपहरण कर ले गए थे, लेकिन इस दौरान एक युवक भागकर निकल गए। वहीं आशंका है कि भागने की कोशिश कर रहे एक ग्रामीण को नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हालंकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक