Suchandra Dasgupta
कोण्डागांव। naxal killed a villager वंनाचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। इसी एक और बड़ी खबर सामने आई है। यहां नक्सलियों ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है।
naxal killed a villager मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोण्डागांव के काहकामेटा का है। बताया जा रहा है कि बीती रात नक्सलियों ने 5 से 6 लोगों का अपहरण कर ले गए थे, लेकिन इस दौरान एक युवक भागकर निकल गए। वहीं आशंका है कि भागने की कोशिश कर रहे एक ग्रामीण को नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हालंकि इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।