marriage of a man for fifth times
Cheating In Marriage: सोशल मीडिया पर आए दिन कई अजीबो गरीब खबरें सामने आती रहती हैं और कई खबरें तो ऐसी आती हैं जिसे सुनकर लोगों के होश तक उड़ जाते हैं। एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसमें एक शख्स चार-चार शादी करने के बावजूद पांचवीं शादी करने के लिए पहुंचा हुआ था पर उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह काफी चौंकाने वाला था।
Cheating In Marriage: ये पूरा मामला 55 साल के शफी अहमद के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। इस शख्स ने ऐसा कारनामा कर दिया कि इसके घरवाले इससे नाराज हो गए और खूब हंगामा किया। दरअसल मामला शख्स की पांचवीं शादी से जुड़ा हुआ है। इसकी शादी में खूब ड्रामा भी हुआ।
Cheating In Marriage: जाहिर सी बात है कि ऐसी हरकत पर किसी को भी गुस्सा आना लाजमी है। शफी अहमद की शादी को रोकने के लिए इसकी चार पत्नियां अपने 7 बच्चों को लेकर, जहां शादी होने वाली थी वहां पहुंच गईं। जैसे ही इन सबने दुल्हन को सच्चाई बताई तो दोनों परिवारों के बीच मानो जंग सी छिड़ गई। ये बहस इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक उतर आई। इतना ही नहीं दूल्हे की भी जमकर पिटाई हुई।
Cheating In Marriage: इतने हंगामे के बाद दूल्हा मौके से भाग गया। आपको बता दें कि दूल्हे के बच्चों ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। दरअसल पिता ने बच्चों को मासिक खर्च तक देना बंद कर रखा था। इसलिए जैसे ही परिवार को पांचवीं शादी की बात पता चली तो सभी आग बबूला हो गए। बता दें कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।