मां पार्वती की अवतार है ये महिला! भगवान शिव से करना चाहती है विवाह

  •  
  • Publish Date - June 4, 2022 / 09:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

These 5 remedies get the blessings of Lord Shiva on Monday

पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा के पास नाभीडांग के प्रतिबंधित में अवैध रूप से रह रही लखनऊ की एक महिला ने दावा किया है कि वह देवी पार्वती का अवतार है। वह भगवान शिव से विवाह करना चाहती है। वहां से हटने से इनकार करते हुए कहा कि वह कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से विवाह करेगी। इतना ही नहीं प्रतिबंधित क्षेत्र से जबरदस्ती हटाए जाने पर हरमिंदर सिंह नाम की इस महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। उसे हटाने गई पुलिस खाली हाथ लौट आई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स… 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला धारचूला के उपजिलाधिकारी से 15 दिन की अनुमति लेकर अपनी मां के साथ गुंजी गई थी, लेकिन 25 मई को अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद भी वह प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़ने से मना कर रही है

यह भी पढ़े : Samrat Prithviraj Review: ‘पृथ्वीराज’ को एक और झटका, इस मामलें में चूक गए ‘खिलाड़ी कुमार’… 

उन्होंने कहा कि खुद को देवी पार्वती का अवतार बताने का दावा करने और कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से विवाह की इच्छा जताने के चलते महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं लग रही है। महिला को बलपूर्वक नीचे धारचूला लाने के लिए अब एक और बड़ी पुलिस टीम मौके पर भेजी जाएगी।