नहीं देखी कभी स्कूल, पैसे मांगने वाली लड़की की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन हैरान रह गए अनुपम खेर, भेजेंगे स्कूल.. वीडियो किया शेयर
Actor Anupam Kher was surprised to hear the fluent English of a girl asking for money, will send her to school
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे एक लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो उनसे पैसे मांग रही थी।
पढ़ें- रेलवे अब कन्फर्म देगी लोअर बर्थ! IRCTC ने बताया ये तरीका.. जानिए पूरी प्रक्रिया
उस लड़की ने अनुपम खेर के साथ ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी में बात की, जिसे सुन एक्टर हैरान रह गए और उसका वीडियो शेयर कर दिया।
पढ़ें- ये फिल्म देखकर लगा था ‘मां चलाती हैं पॉर्न साइट’, एक्ट्रेस Sara Ali Khan को हो गया था बड़ा कंफ्यूजन
वीडियो में एक लड़की अपना नाम आरती बताती है और बोलती है कि वह राजस्थान से है। अनुपम खेर इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘मैं काठमांडू के एक मंदिर के बाहर आरती से मिला! वह राजस्थान की रहने वाली है।
पढ़ें- मशहूर सिंगर ने मैगजीन के लिए दे दिया न्यूड पोज, बोल्डनेस की हदें पार
उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने को बोला। इसके बाद वह मुझसे फ़्लूएंट इंग्लिश में बात करने लगी. मैं पढ़ाई के लिए उसका पैशन देखकर हैरान था। यह रही हमारी बातचीत! अनुपम खेर फाउंडेशन इसके एजुकेशन की जिम्मेदारी लेगा. जय हो!’
View this post on Instagram

Facebook



