अजब गजब! 3 मिनट के अंदर में दो भाइयों ने तोड़ा दम, एक ही दिन हुई थी शादी, अंतिम संस्कार भी एक साथ

राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के नागानी गांव में रहने वाले दो भाइयों की एक साथ मौत इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। यहां रावताराम और हीराराम देवासी (Rawatram and Hiraram Dewasi) नाम के दो भाई रहते थे।

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 07:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Amazing love story of 2 brothers

सिरोही। Amazing love story of 2 brothers: राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड के नागानी गांव में रहने वाले दो भाइयों की एक साथ मौत इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। यहां रावताराम और हीराराम देवासी (Rawatram and Hiraram Dewasi) नाम के दो भाई रहते थे। बचपन से ही दोनों भाइयों में इतना प्यार था कि उसकी नागाणी ही नहीं बल्कि आस-पास के गांव में मिसाल दी जाती थी। यहां तक कि उनके नाम की कसमें भी खाई जाती थीं। यह अजब संयोग है कि दोनों भाइयों की मौत भी तीन दिन पहले स्वाभाविक रूप से महज तीन से चार मिनट के अंतराल में हो गई।

read more: Congress MLA Satish Sikarwar ने CM Shivraj को लिखा पत्र |कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाने की मांग की
कहा जा रहा है कि इन भाइयों का बचपन एक साथ बीता था, एक साथ रहना उनकी दिनचर्या में शामिल था। बचपन में जितनी भी 2-3 कक्षा तक पढ़ाई की वह साथ की, यहां तक की दोनों की शादियां भी एक साथ एक दिन में हुई थीं। गांव और समाज में जब जब किसी घर पर समझाइश की जरूरत होती तो दोनों भाई एक साथ जाकर कलह को दूर कर आते। रावताराम की उम्र करीब 75 वर्ष बताई जा रही है। हीराराम रावताराम से एक दो साल छोटे थे।

Amazing love story of 2 brothers

गांव में सभी को भाईचारा और प्रेम की राह दिखलाने वाले इन भाइयों की समय के साथ मिसाल दी जाने लगी। रावताराम और हीरालाल जीवनभर साथ रहने के बाद 3 दिन पहले दुनिया को अलविदा कह गए, उनकी मौत की यह घटना भी कुछ इस प्रकार घटित हुई कि वह भी आज चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार भी एक ही जगह एक साथ किया गया। दोनों भाइयों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

read more: Bhopal : आज शाम BJP विधायकों की बड़ी बैठक | Congress ने बैठक को बताया अलोकतांत्रिक
परिजनों के मुताबिक तीन दिन पहले रावताराम और हीराराम दोनों भाई पास-पास में सो रहे थे, इस दौरान रावताराम को मौत का अहसास हो गया, रावताराम ने भाई हीराराम को कहा कि मेरा काम अब इस दुनिया में पूरा हो चुका है। अब मैं जा रहा हूं, यह बोलकर चंद लम्हों में ही रावताराम मौत की नींद सो गए, यह देख कर भाई हीराराम ने भी अपने भाई रावताराम को कहा कि भाई मैं भी आता हूं। यह कहकर मात्र 3-4 मिनट के अंदर ही हीराराम की भी मौत हो गई। दोनों भाइयों की इस तरह से मौत होने की जानकारी पूरे गांव में फैल गई। दोनों के मौत की खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।

read more: 7 मार्च से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी