Blackmailing with used condom: यूज्ड कंडोम के सहारे ब्लैकमेलिंग का खेल, 21 साल के युवक ने 63 होटलों से की बड़ी वसूली

Blackmailing with used condom:

Blackmailing with used condom: यूज्ड कंडोम के सहारे ब्लैकमेलिंग का खेल, 21 साल के युवक ने 63 होटलों से की बड़ी वसूली

यूज्ड कंडोम के सहारे ब्लैकमेलिंग, image source: Adobe Stock

Modified Date: November 30, 2024 / 06:45 pm IST
Published Date: November 30, 2024 4:46 pm IST

नईदिल्ली: Blackmailing with used condom, चीन में एक शख्स ने यूज्ड कंडोम और मरे हुए कॉक्रोच का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर होटलों से धोखाधड़ी की है। युवक ने ऐसा करके 63 होटलों में मुफ्त ठहरने का इंतजाम किया। साथ ही उन्हे ब्लैकमेल करके मुआवजा भी वसूल लिया।

बताया जा रहा है कि 21 साल के इस युवक को कॉलेज में एडमिशन लेना था। इसके बाद उसे यहां से स्कॉलरशिप मिलने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उस शख्स के पास पैसे खत्म हो गए। इसके बाद उसने धोखाधड़ी का काम करना शुरू कर दिया।

read more:  Baba Siddique Murder Case : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, आरोपियों पर लगाया गया मकोका एक्ट 

 ⁠

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार युवक का सरनेस जियांग है। वह पहले होटलों में चेकइन करता था। इसके बाद वह अपने साथ लाई हुई चीजों को वहां पर जमाना शुरू कर देता है। इनमें इस्तेमाल किए हुए कंडोम्स, मरे हुए कॉक्रोच और बालों के गुच्छे होते थे। इन चीजों को खास जगहों पर रखने के बाद वह ड्रामा शुरू कर देता था।

शख्स ने करीब 5,200 डॉलर की वसूली की

वह होटल मैनेजर और मालिकों से शिकायत करता था। फिर उनसे पैसे वसूलने के लिए उन्हे अपने जाल में फंसाता था। जांच में पता चला कि पिछले साल से, वह 300 से अधिक होटलों में रहा है। इनमें से 63 होटलों में सफलतापूर्वक घोटाला किया है। आज तक, इस शख्स ने करीब 5,200 डॉलर की वसूली की है।

read more: एड शीरन भूटान में प्रस्तुति देने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय कलाकार बनेंगे

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि 10 महीने के भीतर जियांग कई होटलों में पहुंचा। कई बार तो वह एक ही दिन में तीन-चार होटलों में चेकइन करता था। वह होटलों में छोटी-छोटी गलतियां निकालता था, वह यहां पर मच्छरों और कीड़े, कॉकरोच होने की बात कहता था। फिर होटल वालों को धमकी देता था कि वह उन्हें सोशल मीडिया पर एक्सपोज कर देगा। इसके बदले में वह होटल में फ्री में रुकने की डिमांड करता या फिर पैसे की मांग करता था।

इस तरह पकड़ाया युवक

होटल वाले भी डर की वजह से उसकी शिकायत नहीं करते थे। जियांग की पोल तब खुली जब दो होटलों के कर्मचारियों की इसी घटना को लेकर आपस में बात शुरू हुई। जब दो अलग-अलग होटल स्टाफ ने एक जैसी शिकायतों के बारे में बताया तो होटल वालों ने भी आपस में बात शुरू की। इसके बाद पता चला कि वह एक ही कस्टमर है, जिसने अलग-अलग होटलों में जाकर इस तरह से ठगी की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com