प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने उसके साथ किया ऐसा काम, लिपटा रहा लाश से, फिर बोला- अब हुए पूरी तरह एक दूजे के
प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने उसके साथ किया ऐसा काम, लिपटा रहा लाश से! premika ki maut ke baad premi ne kiya aisa kaam
नई दिल्ली: premika ki maut ke baad premi ne kiya aisa kaam इसी महीने की 14 तारीख को प्रेमी प्रेमिकाओं का सबसे बड़ा त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर प्रेमी प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को तोहफा देकर बधाई दी। वहीं, वैलेंटाइन डे पर प्रेमी प्रेमिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ये तस्वीर लगभग 6 महीने पुरानी है। इस तस्वीर में प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ लिपटा हुआ नजर आ रहा है, लेकिन प्रेमिका कफन में लिपटी हुई दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की आंखें नम हो जा रही है।
premika ki maut ke baad premi ne kiya aisa kaam मिली जानकारी के अनुसार असम के राहा गांव में लाइलाज बीमारी के चलते 18 नवंबर को प्रार्थना नाम की लड़की की मृत्यु हो गई थी। उसकी अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इस दौरान उसके प्रेमी बिटुपन ने सभी के सामने प्रार्थना की मांग भरी और आंखों में आंसू लिए शव से लिपट गया। इस दृश्य को देखने वाला वहां मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक सका। इस वाक्ये के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग प्रार्थना और प्रेमी बिटुपन का प्यार की दुहाई दे रहा हैं और आफताब ने जो श्रृद्धा के साथ किया उसका जिक्र कर रहे हैं।
बताया गया कि, प्रार्थना लंबे समय से एक लाइलाज बीमारी से जूझ रही थी। इस बात की जानकारी प्रेमी बिटुपन को भी थी। लेकिन प्रार्थना के लिए उसके प्यार कभी कम नहीं हुआ। यह भी पता चला कि बिटुपन की प्रार्थना से शादी करने की तैयारी कर रहा था। लेकिन नियति में जो लिका था वही हुआ। प्रार्थना का बीमारी के कारण उसका देहांत हो गया।
Read More: अधिवेशन में जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली फ्लाइट से उतारा, ये वजह आई सामने
प्रार्थना के अंतिम संस्कार के पहले बिटुपन ने उसकी मांग भरी और माला पहचाई। फिर प्रार्थना के शव से लिपटकर काफी देर तक लेटा रहा। प्रार्थना के लिए बिटुपन दिल में कितना प्यार था इसका अंदाजा इसी बात ले लगाया जा सकता है कि उसने प्रार्थना के शव से ‘जब तक मौत हमें अलग न कर दें’ की बात भी कही। साथ ही उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रेयर की।

Facebook



