Boyfriend removing yoke सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्लासरूम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने से लग रहा है मानो क्लास लगने में अभी टाइम है। इसलिए एक लड़का अपनी सीट से उठता है और अपनी प्रेमिका के पास जाकर बैठ जाता है। अब इसके बाद तो ये प्रेमी जोड़ा जो हरकतें करता है, उसे देख यकीन कर पाना मुश्किल है।
Read more : इस तारीख को होगा Bigg Boss16 का प्रीमियर, दबंग हीरो सलमान खान के शो में इस बार ये होंगे प्रतिभागी
Boyfriend removing yoke वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और लड़की क्लास में बैठी हुई है। देखते ही देखते प्रेमिका अपने प्रेमी की गोद में सिर रख लेती है और बाल खुले छोड़ देती है। अब मजेदार यह है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्रति केयर दिखाने लगता है। फ्रेम में ऐसा कुछ दिख गया जो एक पल के लिए आपको हिलाकर रख देगा। दरअसल, प्रेमी क्लाक में ही प्रेमिका के सिर से जूंए निकालते लगता है। किसी ने चुपके से इस मौके का वीडियो बना लिया जो अब वायरल है।
Read more : EOW ने जैकलीन फर्नांडिस से 8 घंटे तक की पूछताछ, कई सवालों के नहीं दे पाईं जवाब, नोरा फतेही को कल किया तलब
वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि प्रेमी-प्रेमिका की हरकत को देख क्लास में पीछे बैठी लड़की भी चकित रह गई। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर 18plusguyy नाम के एकाउंट पर अपलोड किया गया है। नेटिजन्स इस पर खूब कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।