अपनी ही शादी के दिन दुल्हन ने कटवाया अपना बाल, इस वजह से लिया बड़ा फैसला
अपनी ही शादी के दिन दुल्हन ने कटवाया अपना बाल, इस वजह से लिया बड़ा फैसला! bride getting her hair cut on her wedding day
Bride kidnapped in front of groom
नईदिल्ली। bride getting her hair cut हर कोई अपनी शादी को लेकर एक्साइटेड रहता है। दूल्हा हो चाहे दुल्हन अपनी शादी वाले दिन खास बनाने के लिए कई तरह की तैयारियां करते है और सबसे अलग दिखने के लिए कई तरह के मेकअप भी करते है। कई ऐसे युवती रहते है जो अपनी शादी में अलग दिखने के लिए अपने बालों को भी सवारते है। ऐसा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शादी वाले दिन दुल्हन अपने बाल को कटवा दी।
Read More: कब्ज की समस्या दूर करने के लिए रोजाना करें इस चीज का सेवन, तुरंत मिलेगा आराम
bride getting her hair cut वायरल हो रहे इसी वीडियो में दुल्हन ने शादी का दिन यादगार रहे और वह ये बात वह जिंदगी भर याद रखेगी। आपको बता दें कि दुल्हन का बाल करली था इस लिए दुल्हन ने अपने करली बालों को कटवा दिया। दुल्हन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस लिए कटवाया अपना बाल
दुल्हन ने ये बात खुद बताया कि वो अपना बाल किस लिए कटवाई। दुल्हन ने कहा कि शादी से पहले वो अपना बाल कैंसर रोगियों को दान करना चाहती है इसलिए वो अपना बाल कटवाई है।
इस वीडियो को @theunfilteredcollective द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक क्लिप में दुल्हन को अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान चलते हुए दिखाया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram

Facebook



