Bride Misbehave with Groom: जयमाला से पहले स्टेज पर ही दूल्हे ने दबा दिया दुल्हन का ये अंग, माला फेंक गुस्से से हो गई लाल, मेहमानों के सामने उतार दिया भूत

Bride Misbehave with Groom: जयमाला से पहले स्टेज पर ही दूल्हे ने दबा दिया दुल्हन का ये अंग, माला फेंक गुस्से से हो गई लाल, मेहमानों के सामने उतार दिया भूत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 04:17 PM IST

नई दिल्ली: Bride Misbehave with Groom देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके चलते मीडिया में शादियों से जुड़ी खबरों की भरमार है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी शादियों के वीडियेा की जैसे बाढ़ आ गई है। हालांकि कुछ लोग शादी से जुड़ी रस्मों की रील बनाकर वायरल कर रहे हैं। वायरल वीडियो की इस कड़ी में सोशल मीडिया पर शादी का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दुल्हन मेहमानों के बीच दूल्हे को झाड़ते हुए नजर आ रही है।

Rea More: Muslim Donated Land: भाईचारे की अनोखी मिसाल! मंदिर जाने के लिए सड़क निर्माण को लेकर मुसलमानों ने दान की करोड़ों की जमीन…

Bride Misbehave with Groom सामने आए इस वीडिया में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज में खड़े हुए और हाथों में जयमाला लिए हुए हैं। लेकिन जयमाला से पहले ही दुल्हन किसी बात से नाराज हो गई और दूल्हे पर ही भड़ गई। इसके बाद दुल्हन ने आव देखा न ताव सीधे दूल्हे को खरी खोटी सुनाने लगी। दुल्हन की ये हरकत मेहमानों के सामने ही करने लगी। इसके बाद दूल्हा भी स्टेज से उतर गया। वीडियो को देखने से तो ये लगता है कि शादी कैंसिल हो गई होगी, लेकिन इससे पहले जमकर बवाल कटा होगा। बताया जा रहा है कि दूल्हे ने दुल्हन को छेड़ने के लिए उनका पैर दबा दिया था। इसी बात से नाराज दुल्हन ने मेहमानों के सामने ही भूत उतार दी।

Read More: INDIA Live News & Updates 12 May 2024: शहजादों को अमेठी की जनता ने धूल चटाई..! स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के X अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तो जैसे बवाल ही मच गया है। यूजर्स इस वीडियो को ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं।

Read More: Saria Cement Rate May Month : मई महीने में एक टन सरिया और एक बोरी सीमेंट की कीमत, घर बनाने के पहले जरूर चेक करें

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो