Muslim Donated Land: भाईचारे की अनोखी मिसाल! मंदिर जाने के लिए सड़क निर्माण को लेकर मुसलमानों ने दान की करोड़ों की जमीन…

Muslim Donated Land: भाईचारे की अनोखी मिसाल! मंदिर जाने के लिए सड़क निर्माण को लेकर मुसलमानों ने दान की करोड़ों की जमीन

  •  
  • Publish Date - May 12, 2024 / 04:03 PM IST,
    Updated On - May 12, 2024 / 04:03 PM IST

Muslim Donated Land: जम्मू-कश्मीर। धार्मिक सद्भाव का संदेश देते हुए मुसलमानों ने मंदिर जाने के लिए सड़क निर्माण को लेकर 1 करोड़ की जमीन दान की है। मामला जम्मू-कश्मीर के रियासी का है। यहां खेरल पंचायत के निवासी गुलाम मोहम्मद और गुलाम रसूल ने यह जमीन सड़क निर्माण के लिए दान की है। 500 साल पुराने हिंदू मंदिर तक जाने के लिए यहां 10 फुट चौड़ाई के साथ 1200 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है।

Read more: IPL 2024 : BCCI ने फिर लिया बड़ा एक्शन, एक और खिलाड़ी पर ठोंका इतने का जुर्माना, MI के खिलाफ मैच में कर गए थे ये गलती

अधिकारियों ने बताया कि पंचायत निधि से जल्द ही सड़क बनाई जाएगी। पूर्व पंचायत सदस्य और किसान गुलाम रसूल ने कहा कि कुछ लोगों ने सड़क मुद्दे का हवाला देकर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए कोई उचित सड़क नहीं थी। कुछ लोगों ने दरार पैदा करने के इरादे से नफरत भरा अभियान भी चलाया था। सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए हाल ही में पंचायत सदस्यों और राजस्व अधिकारियों की एक बैठक हुई थी।

Read more: MP Lok Sabha Election 2024: ‘पहले ही मैदान छोड़कर भाग गई कांग्रेस..’, नोटा को लेकर बोले CM मोहन यादव 

Muslim Donated Land: बैठक के दौरान जमीन मालिक गुलाम रसूल और गुलाम मोहम्मद अपनी जमीन का कुछ हिस्सा सड़क के लिए देने पर सहमत हुए। इस बीच, मंदिर भी जीर्णोद्धार के लिए तैयार हो रहा है। मंदिर के पास क्षेत्र में कुछ और जमीन है। जमीन से जुड़ा मामला जिला विकास आयुक्त रियासी के ध्यान में लाया गया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp