क्या आपको भी महसूस होता है कि ये घटना पहले भी आपके साथ हो चुकी है, देखें मौत के बाद की थ्योरी से क्या है ‘डेजा वू’ का कनेक्शन

क्या आपको भी महसूस होता है कि ये घटना पहले भी आपके साथ हो चुकी है, देखें मौत के बाद की थ्योरी से क्या है 'डेजा वू' का कनेक्शन

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मौत एक दिन सबको आनी है। मिस्त्र के पिरामिड में रखीं ममी इंसान के बेहद प्राचीन इतिहास को प्रमाणित करती हैं कि किसी व्यक्ति की उम्र कम ज्यादा हो सकती है पर एक दिन मरना सभी को है ये तय है। हालांकि मौत के बाद क्या होता है, इसे लेकर सबके मन में जिज्ञासा जरुर होती है। अब इस विषय पर एक बार एक टिकटॉक यूजर ने ध्यान खींचा है, दरअसल इन दिनों की एक नई थ्योरी चर्चा में आई है, जिसमें इस टिकटॉक यूजर ने अपनी थ्योरी के सहारे मौत के बाद की परिस्तिथियों को लेकर एक सोचने योग्य बात रखी है।

Read More: सरकारी नौकरी: शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 60 हजार से ज्यादा, साथ में अन्य भत्ते भी
ब्रैंडन मोनहॉलेन से जब टिकटॉक यूजर ने सवाल किया कि वो कौन सी ऐसी थ्योरी है जिसे जानकर आप हैरान रह गए थे ? इस पर ब्रैंडन ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये थ्योरी सही है या गलत, लेकिन मैंने इसे छह महीनों पहले पढ़ा था और मुझे ये काफी दिलचस्प लगी और मैं इसे शेयर करना चाहता हूं। ब्रैंडन ने कहा कि क्या हो अगर हम मर जाएं और हमें पता चले कि मरने के दौरान जो एक धुंधली सी रोशनी सुरंग में से आ रही होती है, जैसा कि अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है वो कुछ और नहीं बल्कि किसी अस्पताल की रोशनी हो ?

Read More: जॉन अब्राहम का न्यूड अवतार, सोशल मीडिया में शेयर किया हॉट फोटो, देखें..

उन्होंने आगे कहा कि ‘और फिर हम हॉस्पिटल में जन्म लेते हैं और जन्म लेत वक्त आप इसलिए रो रहे होते हैं क्योंकि आपको अपनी पिछले जन्म का सब कुछ याद होता है, इसके बाद आपकी मौत हो चुकी है और अब आप एक नया जन्म ले चुके हो। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप अपनी पिछली जिंदगी को भूल रहे होते हैं और अपनी इस जिंदगी पमें आगे बढ़ रहे होते हैं’।

Read More: मध्यप्रदेश बजट 2021: आत्मनिर्भर एमपी का चौथा स्तंभ , ‘सुशासन’ पर सरकार का जोर

ब्रैंडन ने ‘डेजा वू’ को लेकर कहा कि किसी नई या अंजान जगह पर पहुंचकर ऐसा फील करना जैसे आप पहले भी इस जगह पर आ चुके हैं। ‘डेजा वू’ एक फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब होता है ‘पहले भी महसूस किया हुआ’। ब्रैंडन ने कहा कि जैसे जैसे आप अपनी पुरानी जिंदगी भूल रहे होते हैं, वैसे वैसे आपके दिमाग के किसी कोने में कुछ यादें रह जाती हैं और यही मेमोरी डेजा वू जैसी फीलिंग्स देती हैं। बैंडन की ये थ्योरी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं कुछ टिकटॉक यूडर ने कहा कि डेजा वू बस हमारे दिमाग की कसरत है।