सात फेरों से लेकर हनीमून तक.. सब कुछ होगा, लेकिन दूल्हा नहीं होगा, खुद से शादी कर रही ये लड़की..जानें वजह

Unique wedding : गुजरात की रहने वाली एक लड़की क्षमा ने अपनी शादी के लिए पांच कसमें लिखी हैं। वह गोत्री के एक मंदिर में शादी करेंगी और अभी यह समाप्त नहीं हुआ है। शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी। इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी।

सात फेरों से लेकर हनीमून तक.. सब कुछ होगा, लेकिन दूल्हा नहीं होगा, खुद से शादी कर रही ये लड़की..जानें वजह

kshma bindu

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: June 2, 2022 11:54 am IST

Unique wedding : वडोदरा : 24 साल की क्षमा बिंदु 11 जून को शादी की तैयारियां कर रही हैं। अपने लिए लहंगा, जूलरी खरीदी है। पार्लर भी बुक है। वह दुलहन बनकर मंडप में बैठने की तैयारी में हैं। हालांकि उनके साथ फेरे लेने के लिए दूल्हा नहीं होगा। आप हैरान होंगे कि दूल्हा नहीं होगा तो वह फेरे किसके साथ लेंगी? दरअसल क्षमा किसी युवक के साथ नहीं बल्कि खुद के साथ शादी करने जा रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

read more: संगीत सेरेमनी में गेंदबाज दीपक चाहर और जया भारद्वाज ने लगाए जमकर ठुमके, आप भी देखें वायरल VIDEO

यह अविश्वसनीय लग सकता है, लेकिन फेरे से लेकर पारंपरिक अनुष्ठान करने और यहां तक कि सिंदूर पहनने तक, शादी में सब कुछ होगा लेकिन न कोई दूल्हा होगा और न कोई बड़ी मोटी बारात। गुजरात में संभवत: यह पहली आत्म-विवाह या एकल विवाह है।

 ⁠

दुलहन तो बनना चाहती थी लेकिन…

Unique wedding : क्षमा ने बताया कि ‘मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी। लेकिन मैं दुलहन बनना चाहती थी। इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया।’ उसने यह पता लगाने के लिए कुछ ऑनलाइन शोध किया कि क्या देश में किसी महिला ने खुद से शादी की है, लेकिन उसे कोई नहीं मिला। उसने कहा, ‘शायद मैं अपने देश में आत्म-प्रेम का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली लड़की हूं।’

read more: कपल का रोमांस 45 मिनट तक रहा लाइव, धार्मिक कार्यक्रम में शर्मिंदा हुए लोग! मीटिंग के बाद भूल गए कैमरा ऑफ करना

खुद से करती है प्यार

क्षमा एक निजी फर्म में काम करती है उन्होंने कहा, ‘स्व-विवाह स्वयं के लिए और स्वयं के लिए बिना शर्त प्यार होने की प्रतिबद्धता है। यह आत्म-स्वीकृति का कार्य भी है। लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं जिससे वे प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करता हूं और इसलिए यह शादी भी खुद से कर रही हूं।’

read more: उर्फी जावेद का नया वीडियो देखकर आ जाएगा पसीना, गीले बाल और ब्लैक बिकिनी में फैंस पर बरपा रही कहर

माता-पिता भी हुए राजी

क्षमा ने कहा कि कुछ लोग आत्म-विवाह को अप्रासंगिक मान सकते हैं। ‘लेकिन मैं वास्तव में जो चित्रित करने की कोशिश कर रही हूं वह यह है कि महिलाएं मायने रखती हैं।’ उन्होंने कहा, उनके माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने उनकी शादी को अपना आशीर्वाद दिया है।

मंदिर में होगी शादी

क्षमा ने अपनी शादी के लिए गोत्री का मंदिर चुना है। शादी में लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं। और अभी यह समाप्त नहीं हुआ है। शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी। इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com