ससुर ने की बहू की कुटाई, ससुर-बहू के दंगल का वीडियो वायरल
ससुर ने की बहू की कुटाई, ससुर-बहू के दंगल का वीडियो वायरल
बागपत, यूपी। बागपत में जमीन कब्जा विवाद को लेकर एक ससुर ने अपनी बहू पर जमकर लाठियां बरसाईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया
पर छाया हुआ है।
पढ़ें- नॉन-स्टॉप 8 हजार किमी दूरी तय कर पहुंचे 3 और राफेल,…
दरअसल बागपत के दोघट में महिला के पति की मौत के बाद ससुर ने जमीन पर कब्जा जमा लिया।
पढ़ें- 1 लाख का इनामी बदन सिंह के साथ एनकाउंटर में 2 ढेर,
कब्जा छुड़ाने को लेकर बहू और उसके ससुर के बीच मारपीट हो गई। कहा सुनी और वाद विवाद इतना बड़ा कि, ससुर ने बहू की लाठी से पिटाई कर दी।
पढ़ें- उपचुनाव के लिए कांग्रेस का 1+4 फॉर्मूला, उधर पेट्रो…
देखें वीडियो

Facebook



