तेल के बढ़ते दामों के बीच यहां फ्री में डीजल लेने टूट पड़े लोग, बोले- खुल गई किस्मत

Free diesel to Amidst oil price hike : तेल के बढ़ते दामों के बीच यहां फ्री में डीजल लेने टूट पड़े लोग, बोले- खुल गई किस्मत

तेल के बढ़ते दामों के बीच यहां फ्री में डीजल लेने टूट पड़े लोग, बोले- खुल गई किस्मत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: March 29, 2022 4:59 pm IST

पटना। Free diesel to Amidst oil price hike  : देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेकाबू हो गए हैं। हर दिन दामों में बढ़ोतरी से आम जनता बेहाल हो गई है। हर कोई सरकार से नाराज नजर आ रहा है। दाम में बढ़ोतरी होने से एक बार फिर कई अहम वस्तुओं के दाम में वृद्धि होना शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें: हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा तीन रसोई गैस सिलेंडर, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

इस बीच आप भी यह जानकर खुशी से झूम उठेंगे कि राजधानी पटना में कई लोगों फ्री डीजल लेने टूट पड़े। बड़े-बड़े गैलन लेकर डीजल लेने पहुंचे लोगों ने कहा कि आज तो उनकी किस्मत खुल गई। दरअसल यह पूरा मामला पटना के नौबतपुर में बिहटा-सरमेरा मार्ग का है। डीजल से भरी एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: झांसी-मिर्जापुर NH एक्सीडेंट पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, भिलाई के एक ही परिवार के चार की मौत

Free diesel to Amidst oil price hike  : ट्रक के पलटने से डीजल का रिसाव हो रहा है। वहीं जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो डीजल की लेने भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण बाल्टी-गैलन लेकर डीजल भरना शुरू कर दिया। जो जितना डीजल ले सका वो लेकर वहां से चलता बना। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पेट्रोल डीजल के दाम लगातार हो रही है। राजधानी पटना में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच चुका है। वहीं डीजल भी शतक के करीब है। पटना में पेट्रोल 110 रुपए 3 पैसे और डीजल 95 रुपये 18 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: अप्रैल से बदल जाएगी इन 4 राशि के जातकों की तकदीर, मिलेगी बड़ी कामयाबी, होगा धनलाभ

उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल मार्केट में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फरवरी में कच्चे तेल के दाम 130 डॉलर प्रति बैरल के उच्चतम स्तर से गिरकर अब 103 डॉलर तक आ गए हैं, लेकिन इस बीच राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव में भारी उछाल आ रहा है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अभी कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा।


लेखक के बारे में