Instagram ne Mila diya Bichda Yaar: Instagram ने 10 साल बाद मिलया बिछड़ा यार, याद आ गए पुराने दिन, सब कुछ छोड़कर दोनों हो गए फरार
Instagram ne Mila diya Bichda Yaar: Instagram ने 10 साल बाद मिलया बिछड़ा यार, याद आ गए पुराने दिन, सब कुछ छोड़कर दोनों हो गए फरार
Teacher Have Sex with Student's Father: स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों के पिता के साथ संबंध बनाती थी टीचर / Image Source: Symbolic
रीवा: Instagram ne Mila diya Bichda Yaar जिले में एक अजब प्रेम की गजब कहानी निकल कर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। मामला फिलहाल महिला थाने पहुंच चुका है, जिसमें अब महिला पुलिस की टीम अपना माथापच्ची कर रही है। मामला 10 साल पहले बिछड़े हुए प्रेमी-प्रेमिकाओं का है, जो इंस्टाग्राम पर सालों बाद फिर मिले और अब उन्होंने ऐसा कांड कर दिया है कि चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Instagram ne Mila diya Bichda Yaar मिली जानकारी के अनुसार मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले शख्स का उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। गहरे प्रेम प्रसंग में दोनों एक दुसरे के होना चाहते थे, लेकिन घर वाले उनके प्रेम से खुश नहीं थे और आखिरकार 10 साल पहले प्रेमी जोड़े को बिछड़ना पड़ गया। लड़की के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी और लडके के घर वालों ने भी उसकी शादी दूसरे जगह कर दी।
शादी के बाद भी दोनों अंदर ही अंदर एक दूसरे से बहुत प्रेम करते थे। आखिरकार 10 साल बीत जाने के बाद सोशल मीडिया ने एक बार फिर एक दूसरे को आपस में मिला दिया। दोनों की मुलाकात अचानक से इंस्टाग्राम हुई और पुरानी आशिकी फिर परवान चढ़ गई। दोनों ने एक दूसरे से बातचीत शूरू कर दी और एक दिन ऐसा आया कि उन्होंने ने अपने पति-पत्नी और बच्चों का साथ छोड़ा और फरार हो गए। पत्नी की करतूतों की जानकारी जब पति को लगी तो वह सीधे थाने जा पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। बताया गया कि पुलिस की टीम दोनों को समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं हैं। प्रेमी शख्स की पत्नी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई हे।
पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा का कहना है कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है और उसे घर से बाहर निकल जाने के लिए कहता है। महीला की शिकायत पर जांच के गई जांच के दौरान तथ्य निकल कर सामने आए। महीला का पति 10 साल पहले किसी लड़की से संपर्क में था शादी होने के बाद इंस्टाग्राम के जरिए उस लकड़ी से उसका दोबारा सम्पर्क हो गया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला दोनों आपस में मिलने जुलने लगे इसके बाद किराए का मकान लेकर दोनों साथ में रहने लगे।

Facebook



