स्टेज पर ही दुल्हे के सीने पर कट्टा तान दी युवती, शादी में आए मेहमानों उड़े होश

स्टेज पर ही दुल्हे के सीने पर कट्टा तान दी युवती, शादी में आए मेहमानों उड़े होश : Girl put a gun on the groom's chest on wedding stage

  •  
  • Publish Date - April 21, 2022 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नालंदाः Girl put a gun on the groom’s chest  बिहार समेत भारत भर में शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई है। सोशल मीडिया पर शादियों से संबंधित तमाम फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। इसी बीच एक बार फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एत युवती दोनों हाथ में तमंचा लेकर विवाह समारोह को दौरान स्टेज पर आती है। ‘सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा’ गाने के दौरान एक लड़के के सीने पर कट्टा तान देती है। ये वीडियो जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव का बताया जा रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  राजस्थान के ‘पायलट’ बनना चाहते हैं सचिन? सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से कही ये बात

Girl put a gun on the groom’s chest  रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 13 अप्रैल को शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाएं डांस कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर दोनों हाथ में कट्टा लेकर ठुमके लगा रही है। हाथ में कट्टा लिए युवक जो बार बाला के साथ ठुमके लगा रहा है वो चेला पासवान का बेटा पिंटू कुमार बताया जाता है। कहा जा रहा है कि डांस के दौरान कट्टों से करीब पांच राउंड फायरिंग भी की गई है। हालांकि वीडियो में फायरिंग होती नहीं दिख रही है।

Read more : एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, दिखाया अपना खूबसूरत फिगर, तस्वीरें हुई वायरल 

भोजपुरी के गीत ‘सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा’ पर युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा है। इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नालंदा में यह ऐसा पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी जिले में तमंचे पर डिस्को हो चुका है। कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के आयोजन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वे खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते हैं। बड़ी बात यह है कि ऐसे आयोजनों में ही हर्ष फायरिंग के दौरान जान जाने के भी मामले सामने आए हैं।