चलती स्कूल बस में छात्राओं ने बीयर पीकर मचाया बवाल.. वीडियो हो रहा वायरल

चलती स्कूल बस में छात्राओं ने बीयर पीकर मचाया बवाल.. वीडियो हो रहा वायरल

चलती स्कूल बस में छात्राओं ने बीयर पीकर मचाया बवाल.. वीडियो हो रहा वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: March 25, 2022 11:48 am IST

चेंगलपट्टू, तमिलनाडु। चलती बस में स्कूली छात्राओं के शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप के बारे में कहा जा रहा है कि इसे बस में बैठे एक छात्र ने रिकॉर्ड किया था।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

वीडियो में बस में खड़े स्टूडेंट्स के एक समूह को बीयर की बोतलें पीते देखा जा सकता है। वे तिरुकाझुकुंद्रम से ठाचूर जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी छात्र सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं। पहले इस वीडियो को एक पुराना बताया गया था जो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है।

 ⁠

पढ़ें- योगीराज 2.0 में दूसरा एनकाउंटर.. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले मारा गया इनामी बदमाश

बाद में पुलिस अधिकारियों ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि घटना बीते मंगलवार की है और छात्र थिरुकाझुकुंद्रम से ठाचूर जा रहे बस में सवार थे।

पढ़े- पोज दे रही थी उर्फी जावेद.. तभी राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत.. हो गई बड़ी चूक

जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी घटना पर संज्ञान लिया है। साथ ही पुलिस ने जांच शुरू कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। चेंगलपट्टू जिला शिक्षा अधिकारी रोज निर्मला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि चूंकि घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई है, इसलिए पुलिस मामले की जांच करेगी।

पढ़ें- सीनियर सिटीजंस को बड़ा झटका.. 31 मार्च को बंद हो जाएगी यह दो स्‍पेशल स्‍कीम.. जानिए कितना होगा नुकसान 

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel


लेखक के बारे में