If you are troubled by the potholes of the roads, then watch this video

सड़कों के गड्ड़ों से परेशान हो गए हैं, तो फटाफट देख लें ये वीडियो, मिलेगा बेहतरीन जुगाड़

Anand Mahindra Video Tweet: सोशल मीडिया पर सड़क पैच पर वीडियो वायरल हो रहा है। ये गड्ढे भरने की नई तकनीक है सड़क पैच गड्ढों को कवर करती है

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : August 4, 2022/1:04 pm IST

नई दिल्ली। Anand Mahindra Video Tweet: जैसा कि हम सभी को मालूम है कि भारत में सड़क पर गड्डों की वजह से कई दुर्घटनाएं होती हैं। खासतोर पर बारिश के दिनों में गड्ड़ों की वजह से काफी मुश्किलें होती है। सड़कों के गड्डों को भरा तो जाता है लेकिन कुछ दिन बाद वो फिर वैसी ही हो जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सड़क पैच पर वीडियो वायरल हो रहा है। ये गड्ढे भरने की नई तकनीक है सड़क पैच गड्ढों को कवर करती है। इससे सड़क में होने वाले होल में पानी जाने का डर भी नहीं रहता है और सड़क पर गाड़ी बिना रुकावट के दौड़ सकती है। इस वीडियो बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। उन्होंने सड़क पर इस्तेमाल होने वाले इस नई तकनीक की जमकर तारीफ की। बताते चले कि आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे वीडियो जरूर शेयर करते हैं जो कि लोगों के लिए प्रेरणात्मक हो। वह अपने फॉलोअर्स को नए-नए अपडेट्स देने में काफी माहिर हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

स्ट्रेस दिमाग के लिए हो सकता है अच्छा, वजह जान हैरान हो जाएंगे आप

ट्वीटर पर वीडियो किया शेयर

Anand Mahindra Video Tweet: आनंद महिंद्रा इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘मैं कहूंगा कि यह एक इनोवेशन है जो भारत के लिए आवश्यक है। कुछ भवन/निर्माण सामग्री कंपनी को या तो इसका अनुकरण करने या इस फर्म के साथ कोलैबरेट करने की जरूरत है, जिसे इसे यहां ला जा सके!’ यह पूरे 2 मिनट का वीडियो है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे कुछ वर्कर मिलकर कुछ ही मिनटों में सड़क पर होने वाले गड्ढों को फटाफट भरा जा सकता है। आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को करीब साढ़े छह लाख देखा जा चुका है।

लोगो ने दिए रिएक्शन

Anand Mahindra Video Tweet: यह वीडियों गड्ड़ों से बचने के लिए कुछ हद तक मददगार साबित हो सकती है। बारिश के मौसम में सड़क पर मौजूद गड्ढों में पानी भर जाता है और लोगों को मालूम नहीं चलता कि कहां पर गड्ढा है। ऐसे में लोगों की जान पर आफत बन जाती है। यह पहली बार नहीं है कि आनंद महिंद्रा ने लोगों के हित के लिए ऐसे वीडियो शेयर किये हैं, इससे पहले भी वह इनोवेटिव वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी अपनी-अपनी रिएक्शन दी है। कुछ लोगों ने बताया कि हमारे यहां की सड़के तो इससे भी ज्यादा बदतर है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें