10 साल की हिंदू लड़की का किया किडनैप, धर्म परिवर्तन कराकर 80 साल के बुजुर्ग से करा दी शादी, फिर चला हैवानियत का खेल!

Kidnapped a 10-year-old innocent and got married to an 80-year-old धर्म परिवर्तन कराकर 80 साल के बुजुर्ग से करा दी शादी

  •  
  • Publish Date - October 29, 2022 / 05:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

10 year old innocent married at the age of 80: इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध क्षेत्र में 10 साल की बच्ची को अगवा करने और 80 साल के व्यक्ति से उसकी शादी करने का मामला सामने आया है। यह घटना 22 अक्टूबर की है।

Read more: प्रेमी से निकाह करना चाहती थी बेटी, नहीं मानी तो मि​ली ऐसी खौफनाक सजा… 

सिंध प्रांत में हिंदू महिलाओं और लड़कियों के अपहरण की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना सिंध के शेख भिरकियो इलाके की है, जहां एक 10 साल की हिंदू लड़की को कपड़े धोने के घाट से अगवा कर लिया गया था।

Read more: शर्मनाक! भैंस के नन्हे बछड़े के साथ दुष्कर्म, नाराज लोगों ने आरोपी का किया ऐसा हाल 

10 year old innocent married at the age of 80: मिली जानकारी के अनुसार वहां के जमींदार मुल्ला राशिद के गुंडों ने उसका अपहरण कर लिया। लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। बाद में उसकी शादी बुजुर्ग मुल्ला राशिद से कर दी गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें