Rent a girlfriend: सिंगल लड़कों के लिए अच्छी खबर! यहां किराए पर मिलती है खूबसूरत गर्लफ्रेंड, फैमिली फंक्शन से लेकर ट्रैवल तक देगी साथ
Rent a girlfriend: सिंगल लड़कों के लिए अच्छी खबर! यहां किराए पर मिलती है खूबसूरत गर्लफ्रेंड, फैमिली फंक्शन से लेकर ट्रैवल तक देगी साथ
Rent a girlfriend | Photo Credit: IBC24
- जापान में शुरू हुआ ये ट्रेंड
- अब कई एशियाई देशों में लोकप्रिय हो चुका है
- पूरे दिन के लिए बुक कर सकते हैं
नई दिल्ली: Rent a girlfriend अब वो जमाना नहीं रहा जब प्यार चिट्ठियों और छत की बालकनी तक ही सीमित था। आज के समय में लव रिलेशनशिप को लेकर नए नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। चाहे बात हो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर “कपल गोल्स” दिखाने की या फिर डेटिंग ऐप्स के ज़रिए प्यार ढूंढ़ने की। लकिन आज हम आपको एक ऐसे ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर आपको हैरानी होगी।
Rent a girlfriend दरअसल, कुछ देशों में ऐसा अनोखा सिस्टम चल रहा है, जहां आप किराए पर गर्लफ्रेंड ले सकते हैं। जिसके लिए अलग से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स या ऐप्स भी बनाई गई हैं। जहां से आप कुछ घंटे, एक दिन या यहां तक कि वीकेंड के लिए भी गर्लफ्रेंड “बुक” कर सकते हैं।
इन देशों में मिलती है रेंट पर गर्लफ्रेंड
इस अनोखा कॉन्सेप्ट का चलन जापान से शुरू हुआ था, लेकिन आज के समय में ये चलन कई देशों पर भी शुरू हो चुका है। चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया जैसे एशियाई देशों में भी ये काफी पॉपुलर है।
‘Rent-a-Girlfriend’ सिस्टम कैसे काम करता है?
आपको बता दें कि इस सर्विस की शुरुआत जापान ने की थी। यहां की अलग अलग कंपनियों ने प्रोफेशनल गर्ल्स को ट्रेन करती हैं, जो अपने कस्टमर को समय देती है। हालांकि आपको सिर्फ सोशल इंटरैक्शन की सुविधा दी जाएगी। यानी इन गर्लफ्रेंड का काम ग्राहकों के साथ डिनर डेट पर जाना, मूवी देखना, शॉपिंग करना, फैमिली फंक्शन अटेंडेंट करना, ट्रैवल या फिर सिर्फ बातचीत करने तक ही सीमित होता है।

Facebook



