Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता का एक और वीडियो हुआ वायरल, सरेआम ऐसी हरकतें करता दिखा कपल…
Delhi Metro Kissing Video Viral: दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता का एक और वीडियो हुआ वायरल, सरेआम ऐसी हरकतें करता दिखा कपल
Delhi Metro Kissing Video Viral
Delhi Metro Kissing Video Viral: सोशल मीडिया पर मेट्रो के कई वीडियो वायरल होते है जिसमें डांस, हंसी मजाक या फिर पिटाई के होते है। तो वहीं कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जो अश्लीलता की सारी हदें पार कर देती है। एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में ऐसे ही अश्लीलता भरी एक कपल का किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आज इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक कपल सरेआम लिपलॉक करता हुआ दिखाई दे रहा है और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों को नजरअंदाज कर रोमांस में मशगुल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स ने बताया है कि यह नजारा येलो लाइन में T2C14 से सटे हुडा सिटी सेंटर की ओर का है।
Delhi Metro Kissing Video Viral: आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो दरअसल एक साल पुराना वीडियो है, जो अभी फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो पर लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Scenes at #DelhiMetro #yellowline adjacent to T2C14 towards HUDA City center @OfficialDMRC @DCP_DelhiMetro @DelhiPolice @ArvindKejriwal pic.twitter.com/A2N9LuVQDE
— Bhagat S Chingsubam (@Kokchao) June 17, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



