शादी समारोह में पंडित जी ने बना दिया माहौल, रस्मों के दौरान कह दी ऐसी बात, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
शादी समारोह में पंडित जी ने बना दिया माहौल, रस्मों के दौरान कह दी ऐसी बात : Pandit ji told Meaning of DP in Wedding stage, Bride-groom and Guests shocked
Pandit ji told Meaning of DP
Pandit ji told Meaning of DP सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इन दिनों शादी समारोह से संबंधित कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। इसमें से कुछ वीडियो मजेदार भी होते है, जिसे यूजर्स खूब शेयर भी करते हैं। शादी समारोह का एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, विवाह की रस्मों के दैरान पंडित जी कुछ ऐसा कह देते हैं कि दूल्हा-दुल्हन सहित वहां मौजूद बाकी लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं।
Pandit ji told Meaning of DP ये तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय शादियों में कई तरह की रस्में निभाई जाती हैं। इस दौरान वर और वधु दोनों पक्षों के बीच हंसी-ठिठोली का दौर चलता रहता है। इससे शादी का माहौल भी खुशनुमा बना रहता है। लेकिन वायरल हो रही क्लिप में शादी कराने आए पंडित जी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग हंसने पर मजबूर हो गए। वहीं, दूल्हा और दुल्हन भी ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाए। वीडियो में पंडित जी शादी कराने के बाद दूल्हे से कहते हैं- आज से ये आपकी डीपी हो गईं। इस पर दूल्हा चौंक जाता है कि ये डीपी क्या चीज है। इस पर पंडित जी फुलफॉर्म बताते हुए कहते हैं- डीपी यानी धरम पत्नी। फिर क्या था। दुल्हन जोर से ठहाके लगाने लगती है।
इस बेहद मजेदार क्लिप को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। यूजर ने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, आप भी अपने डीपी यानी धरम पत्नी को टैग कीजिए। कुछ ही घंटे पहले शेयर हुई ये क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गई है। खबर लिखे जाने तक सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, कइयों को ये वीडियो इतना ज्यादा पसंद आया है कि वे इसे बार-बार देख रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए, तो मजाकिया पंडित जी के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। नेटिजन्स इस वीडियो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



