बिना इंटरनेट UPI से करें भुगतान, बस करना होगा या आसान काम, NPCI ने तैयार की ये सेवा

Pay without internet बिना इंटरनेट UPI से करें बिजली बिल का भुगतान, बस करना होगा या आसान काम, NPCI ने तैयार की ये सेवा

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Pay without internet: इन दिनों ऑनलाइन पेमेंट होने के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने केश रखना छोड़ दिया है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट के आदी हो चुके है। हर छोटी से बड़ी चीज के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत आसान होता है। लेकिन पेमेंट करने के लिए इंटरनेट बहुत जरूरी होता है। अगर आपसे कहा जाए कि बिना इंटरनेट आप पेमेंट कर सकते है तो आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा। लेकिन ये अब संभव है। जानें कैसे…

बिना इंटनेट होगा भुगतान

Pay without internet: यूपीआई से भुगतान करने के लिए इंटरनेट की आवश्‍यकता होती है, लेकिन अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो भी आप यूपीआई की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। वहीं अगर आप बिना इंटरनेट की मदद लिए यूपीआई से बिजली भुगतान करना चाहते हैं, तो अब आप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से दिए जा रहे 70 से अधिक बिजली बोर्डों के लिए 123PAY बिजली बिल भुगतान सेवा का उपयोग कर सकते हैं। 123PAY और भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) की सुविधा का उपयोग करते हुए उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान जल्दी और आसानी से कर सकेंगे। एनपीसीआई के मुताबिक भुगतान सीधे बैंक खातों से किया जा सकता है।

123PAY पर बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

Pay without internet: एनपीसीआई के अनुसार, 123PAY का उपयोग करके अपने बिजली बिल का भुगतान कैसे करें, यहां देखें स्टेप्स

– सबसे पहले यूजर्स 123Pay भुगतान नंबर 080-4516-3666 या 6366 200 200 पर कॉल करें।
– पहली बार या नए उपयोगकर्ताओं को पहले ऑनबोर्ड किया जाएगा।
– यूजर्स को अब बिजली बिल भुगतान का विकल्प चुनना होगा।
– यूजर्स को तब बिजली बोर्ड का नाम बोलना चाहिए जिसके लिए भुगतान करने की आवश्यकता है।
– अब यूजर्स को फिर उपभोक्ता/ग्राहक संख्या और कोई अन्य विवरण दर्ज करना होगा।
– इसके बाद उपयोगकर्ता को बकाया बिल राशि के बारे में जानकारी हो जाएगी।
– उपयोगकर्ता भुगतान के लिए अब यूपीआई पिन दर्ज कर सकते हैं।
– बता दें कि यूजर्स भुगतान नंबर ‘080 4516 डायल करके 10 क्षेत्रीय भाषाओं में अपने बिजली बिल का भुगतान करने में सक्षम होंगे।

RBI ने किया था लांच

Pay without internet: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने फीचर फोन के लिए 123PAY UPI सेवा तैयार की है, जिसे इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लॉन्च किया गया था। 123PAY फीचर फोन के यूजर्स को चार तकनीकी समाधानों में से एक का चयन करके डिजिटल लेनदेन कर स‍कते हैं। इस सुविधा का उपयोग आप IBR (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करके, फीचर फोन पर ऐप का उपयोग, मिस्ड कॉल से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- भर्ती के नियमों में होने जा रहा बदलाव, 1 लाख पदों पर होने जा रही भर्तियां, जानें ताजा अपडेट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें