आतंकी 15 साल जेल में रहा कैद.. लेकिन जेल में बैठे-बैठे ही 4 बार पत्नी को किया प्रेग्नेंट.. 101 से ज्यादा बच्चों ने लिया जन्म

आतंकी 15 साल जेल में रहा कैद.. लेकिन जेल में बैठे-बैठे ही 4 बार पत्नी को किया प्रेग्नेंट.. 101 से ज्यादा बच्चों ने लिया जन्म

आतंकी 15 साल जेल में रहा कैद.. लेकिन जेल में बैठे-बैठे ही 4 बार पत्नी को किया प्रेग्नेंट.. 101 से ज्यादा बच्चों ने लिया जन्म

Husband injects pregnant wife with HIV for divorce in Andhra Pradesh

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: January 22, 2022 10:07 am IST

नई दिल्ली। फिलिस्तीनी आतंकवादी के दावे ने सभी को चौंका दिया है। आतंकी का दावा है कि उसने जेल में बंद रहने के दौरान कई बार स्पर्म की तस्करी की थी जिससे उसके चार बच्चे भी हो चुके हैं। ‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी 15 साल तक जेल में कैद रहा।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इस दौरान उसने चिप्स के पैकेट में कई बार अपने स्पर्म की तस्करी की थी। अब आतंकी ने रिहाई के बाद अपने इस दावे से सभी को हैरानी में डाल दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि बॉडी से निकलने के बाद स्पर्म ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहते। बावजूद इसके उसका दावा है कि बैग में रखकर वह स्पर्म के जेल से बाहर भेजता था।

 ⁠

पढ़ें- भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिन तक रद्द.. ये ट्रेनें भी आंशिक निरस्त.. यात्रियों को लौटाया जाएगा किराया

आतंकी का दावा है कि कैंटीन के सामान के जरिए स्पर्म तस्करी का ये धंधा जेल के भीतर चल रहा था। फिलिस्तीनी कैदी अपने परिवार के लिए पांच सामान जेल से बाहर भेज सकते हैं और ऐसे में कैदी कई बार परिवार में अपने बच्चों के लिए खाने-पीने की चीजें और गिफ्ट वगैरह बाहर भेजते हैं।

पढ़ें- रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं 5 फरवरी से.. छात्र घर बैठे ही लिखेंगे आंसर शीट

फिलिस्तीनी आतंकी ने दावा किया कि स्पर्म को जमा करने के बाद उन्हें पाउच में कलेक्ट किया जाता था और उसे इस तरह पैक किया जाता ताकि वह खुल नहीं सके। साथ ही इसके लिए उस पर कुछ खास निशान बनाया जाता था जिसके बारे में पहले ही मुलाकात के दौरान परिवार को जानकारी दी जाती थी। फिलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक इस तरकीब से करीब 101 बच्चों ने जन्म लिया है।

पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा बनी मां, सेरोगेसी के जरिए बच्चे का हुआ जन्म, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी

मुलाकात पर जाने के दौरान यह पैकेट कैदी के साथ रहते थे और इन्हें उसकी पत्नी या परिजनों के अलावा कोई छूता तक नहीं था। इसके बाद यह पैकेट उन्हें सुपुर्द कर दिया जाता था। आतंकी ने बताया कि हर कोई पैकेट पर अपना नाम या निशाना लगाता था। इसके बाद परिवार का सदस्य इस पैकेट को आईवीएफ क्नीनिक ले जाकर बॉडी में इंसर्ट कराता था।

पढ़ें- कोरोना हुआ है तो वैक्सीन तीन महीने बाद ही लगाए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह

ऐसा अजीब दावा करने वाला आतंकी अलअक्स ब्रिगेड का हिस्सा था। इसे मार्च, 2021 में रिहा कर दिया गया और एक इंटरव्यू के दौरान उसने यह दावा किया है। इसका मकसद आतंकवादियों को शहीदों के रूप में दर्शाना है। उसने बताया कि स्पर्म स्टोर करने के लिए आलू चिप्स के पैकेट का इस्तेमाल किया जाता था। साथ ही यह काम इतनी सावधानी से होता कि जेल अधिकारी या गार्ड्स को इसकी भनक तक नहीं लग सके।

 


लेखक के बारे में