शर्मनाक! मकान मालिक ने किराए के बदले किरायेदार से मांगी उसकी पत्नी, आहत पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

The landlord asked the tenant for his wife in return for rent मकान मालिक ने किराए के बदले किरायेदार से मांगी उसकी पत्नी

शर्मनाक! मकान मालिक ने किराए के बदले किरायेदार से मांगी उसकी पत्नी, आहत पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

sharabi pati ne dost ke samne patni se ki ye gandi demand

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 21, 2022 8:05 pm IST

Landlord asked for wife from tenant: हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में किराये के बदले किरायेदार की पत्नी मांगने का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि मकान मालिक की इस मांग से आहत होकर किरायेदार ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी और अब उसकी पत्नी न्याय की गुहार लगा रही है।

Read more: Diwali Gift: दिवाली पर फालतू के सामान खरीदने से बेहतर हैं ये यूनिक गैजेट्स, आप और आपका परिवार रहेगा स्वस्थ 

जानकारी के मुताबिक हापुड़ के कोतवाली थाना इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का आरोप है कि मकान मालिक की प्रताड़ना से आहत होकर उसके पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। महिला के मुताबिक आरोपी मकान मालिक ने उसके पति से कहा कि अगर वो किराया नहीं दे सकता तो अपनी पत्नी को उसके पास भेज दे। इस बात से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली।

 ⁠

Landlord asked for wife from tenant: महिला ने इस मामले में एसपी को लिखित शिकायत दी है। पीड़िता के मुताबिक वो एक किराये के मकान में रहती है जहां कुछ महीनों से वो किराया नहीं दे सकी है। किराये को लेकर मकान मालिक उसके पति को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक 17 अक्टूबर को मकान मालिक ने पीड़िता के पति को काफी शराब पिलाई और शराब के नशे में उससे कहा कि अगर वो किराया नहीं दे सकता तो अपनी पत्नी को उसके पास भेज दे। जब उसके पति ने इस बात का विरोध किया तो मकान मालिक ने उसे काफी जलील किया।

Read more: मां कराती थी जिस्मफरोशी, बालिग होने पर बेटी ने भेजा लीगल नोटिस, मामला दर्ज 

मकान मालिक द्वारा की गई बेज्जती से महिला का पति इतना आहत हुआ कि उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर ली। महिला के मुताबिक आरोपी मकान मालिक ने घर में घुसकर उनसे रेप की कोशिश भी की और विरोध करने पर उसे उनके बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में