Chandigarh News : महिला ने कहा पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए.. सुपरवाइजर बोला- कपड़े उतारो; इस यूनिवर्सिटी में जमकर मचा बवाल

Chandigarh News; वहीं विवाद बढ़ने के बाद छात्र संगठन भी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतर गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बढ़ने के बाद सुपरवाइजर को हटाया गया।

Chandigarh News : महिला ने कहा पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए.. सुपरवाइजर बोला- कपड़े उतारो; इस यूनिवर्सिटी में जमकर मचा बवाल

image source: Healthshots

Modified Date: October 28, 2025 / 04:58 pm IST
Published Date: October 28, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुलसचिव ने कही कार्रवाई की बात
  • कपड़े उतारकर फोटो लेने को कहा
  • कपड़े उतरवाकर मासिक धर्म जांचने को कहा

चण्डीगढ़: Chandigarh News, हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच मंगलवार को खूब हंगामा हुआ। दरअसल, यहां दो महिला सफाई कर्मचारियों ने पीरियड्स आने की बात कहकर और सेहत खराब होने का हवाला देते हुए सुपरवाइजर से ब्रेक मांगा था। आरोप है कि सुपरवाइजर ने कथित तौर पर उन्हें कपड़े उतरवाकर मासिक धर्म जांचने को कहा। इससे महिला सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया।

वहीं विवाद बढ़ने के बाद छात्र संगठन भी सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतर गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन पर दबाव बढ़ने के बाद सुपरवाइजर को हटाया गया।

कपड़े उतारकर फोटो लेने को कहा

Chandigarh News, आपको बता दें कि इस विवार की शुरुआत तब हुई जब दो महिला सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वे पीरियड्स के चलते स्वास्थ्य खराब होने पर कुछ देर का ब्रेक लेना चाह रही थीं। उन्होंने इस बारे में अपने सुपरवाइजर को बताया तो वह उनकी दिक्कत समझने के बजाय बदतमीजी करने पर उतारू हो गया।

 ⁠

आरोप यह है कि सुपरवाइजर ने महिला सुरक्षा कर्मी के माध्यम से महिला सफाईकर्मी के कपड़े उतारकर जांच करने को कहा। जब महिला कर्मी ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया गया। आरोप है कि सुपरवाइजर ने जांच के लिए कपड़े उतार फोटो खिंचवाने को कहा। इसके बाद अन्य सफाईकर्मियों ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और इसके बाद विवाद शुरू हुआ।

कुलसचिव ने कही कार्रवाई की बात

वहीं जब इस मामले में विवाद बढ़ा तो कुलसचिव मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में महिलाओं के साथ जो भी गलत हुआ है। हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे, उन्होंने कहा है कि फिलहाल सुपरवाइजर को हटा दिया गया है और जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपी पर एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज भी करवाया जाएगा। किसी भी महिला कर्मचारियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

read more:  8th Pay Commission: केंद्र ने आठवें वेतन आयोग को दी मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मोदी कैबिनेट का बड़ा तोहफा 

read more: ‘द फैमिली मैन’ सीजन- 3 प्राइम वीडियो पर 21 नवंबर को होगा रिलीज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com