Cursed doll ruined its owner's life every time
फ्लोरिडा। Cursed Doll: दुनिया में कई ऐसे किस्सें हैं जिनके बारे में सुनकर ही इंसान का दिमाग सन्न रह जाता है। कुछ इतनी डरावनी होती है कि पसीने छूटने गलते हैं, तो कुछ हंसी से लोटपोट कर देती है। कुछ ऐसा ही एक किस्सा निकलकर सामने आया है, जिसे सुनकर आपका दिल दहल जाएगा। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक शापित गुड़िया की, जिसने अपने मालिकों की ज़िंदगी ही बर्बाद कर दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि एक गुड़िया कैसे किसी को बर्बाद कर सकती है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है।
पर्पल रंग की साड़ी में बिग बॉस की इस हसीना ने बरपाया कहर, तस्वीरें देख छूटे फैंस के पसीने
Cursed Doll: दरअसल, गुड़िया सबसे पहले फ्लोरिडा में रहने वाले एक बच्चे रॉबर्ट यूजीन ओटो के पास साल 1906 में आई थी, जिसके बाद ये जहां भी गई, वहां से गुड़िया की डरावनी हरकतों के किस्से ही सामने आए हैं। कहा जाता है कि जिस नौकर ने रॉबर्ट नाम के लड़के को काला जादू वाली गुड़िया दी थी, जिसने उसकी ज़िंदगी में भूचाल ला दिया। नौकर से गुड़िया मिलने के बाद रॉबर्ट इतना खुश हुआ कि हर पल उसे अपने साथ ही रखता था। वो उसे इंसान की तरह समझने लगा था, इसी बीच घरवालों ने देखा कि रॉबर्ट का कमरा बिखरी हालत में मिलता था और घर से चीज़ें भी गायब हो जाया करती थीं। जब लोग उससे इसके बारे में पूछते तो वो गुड़िया की ओर इशारा करता था, हालांकि घर वालों को इस पर भरोसा नहीं हुआ।
इस फेमस हसीना की हमशक्ल ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें
Cursed Doll: एक रात रॉबर्ट ने खुद गुड़िया को जागते और चलते देखा, जबकि कमरे की चीज़ें और फर्नीचर हवा में लहराने लगे। इस घटना के बाद रॉबर्ट का प्यार गुड़िया से और बढ़ गया और वो अकेले उससे बातें करता रहता था। धीरे-धीरे पड़ोसियों और शहर के लोगों को भी इसका पता चलने लगा। आखिरकार उन्होंने गुड़िया को डिब्बे में बंद किया और रॉबर्ट को पढ़ाई के लिए बाहर भेज दिया। दिलचस्प बात ये है कि रॉबर्ट की शादी के बाद जिस घर में शिफ्ट हुआ,पत्नी के मना करने के बाद भी उसे साथ लेकर गया और उसका प्यार डॉल से कम नहीं हुआ।
मालदीव में छुट्टियां मना रहीं ये खूबसूरत हसीना, काला चश्मा और हैट लगाए कूल अंदाज में आईं नजर
Cursed Doll: साल 1974 में रॉबर्ट की मौत के बाद उसका घर जिस परिवार ने खरीदा, उसमें मौजूद एक बच्ची ने गुड़िया को बॉक्स से निकाल दिया। फिर से उसने वही काम शुरू कर दिया और बच्ची ने बताया कि वो उसे मारना चाहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1994 में उन्होंने गुड़िया को फ्लोरिडा के म्यूज़ियम में डोनेट किया। यहां भी गुड़िया म्यूज़ियम को बिखेर देती थी, जिसके बाद उसे एक केबिन में बंद कर दिया गया। ऐसा बताया जाता है कि अगर कोई गुड़िया की इज़ाजत के बिना उसकी फोटो खींचता है, तो उसके साथ डरावनी हरकतें शुरू कर देती है।