3 गर्लफ्रेंड को संतुष्ट करने के लिए ये काम करता था युवक, लेकिन पड़ गए लेने के देने

Transgendar Used Fake penis with 3 girlfriends for sex : 3 गर्लफ्रेंड को संतुष्ट करने के लिए ये काम करता था युवक, लेकिन पड़ गए लेने के देने.

3 गर्लफ्रेंड को संतुष्ट करने के लिए ये काम करता था युवक, लेकिन पड़ गए लेने के देने

husband having sex with Bhabhi

Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 29, 2022 5:53 pm IST

Transgendar Used Fake penis : नई दिल्ली। एक ट्रांसजेंडर ने दो महिलाओं और एक किशोरी के साथ नकली लिंग लगाकर उनसे यौन संबंध बनाया। उन तीनों को लग रहा होगा कि जिससे वो प्यार कर रही हैं वो एक पुरुष है लेकिन ये सच नहीं था। दरअसल, लंदन में एक ट्रांसजेंडर पुरुष को दो महिलाओं और एक किशोरी के साथ नकली लिंग लगाकर शारीरिक संबंध बनाने का दोषी पाया गया है। हालांकि कोर्ट ने उसे 10 साल की सजा सुनाई है।

दरअसल, 32 साल के तरजीत सिंह का जन्म लड़की के तौर पर हुआ था। बचपन में उसका नाम हन्ना वाल्टर्स था, लेकिन अब उसकी पहचान एक पुरुष के तौर पर है। तरजीत पर संबंध बनाने के दौरान प्रोस्थेटिक पेनिस का इस्तेमाल करने का आरोप साबित हुआ है।

Read More : Sex के बाद क्या सोचते हैं लड़के? 90 प्रतिशत लड़कियां नहीं जानती इसका जवाब

 ⁠

पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्नेरेसब्रुक क्राउन कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। तरजीत को संबंध के दौरान हमले से जुड़े तीन मामलों, शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने वाले हमले के छह मामलों और जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में दोषी पाया गया। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को पता चला कि सिंह ने एक पीड़िता को आग लगाकर मारने की धमकी दी। उसने मोबाइल फोन से पीड़िता की नाक भी फोड़ दी थी। इतना ही नहीं, सिंह थप्पड़ और घूंसा मारने का भी दोषी पाया गया।

Read More : IAS बनने की खबर सुनकर सीएम साहब ने युवक को किया सम्मानित, फिर पता चला ये तो पास ही नहीं हो पाया

गंभीर अवसाद का सामना करना पड़ा

Transgendar Used Fake penis : इस मामले का खुलासा होने पर पीड़िता ने बड़ा बयान दिया। जज ने अपने फैसले में यह भी कहा कि तरजीत ने कभी खुलकर बात नहीं की और लिंग के बारे में ईमानदारी से बात नहीं रखी। इसकी बजाय उसने छल-कपट का रास्ता चुना। तरजीत खुद को दूसरों के सामने पुरुष के तौर पर पेश करता रहा। मामले की सुनवाई के दौरान एक पीड़िता ने अपने बयान में कहा, ‘इस घटना से मेरा मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ। मुझे गंभीर तौर पर अवसाद का सामना करना पड़ा। मुझे डिप्रेशन की दवा लेनी पड़ी।”

Read More : यहां शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना होता है शुभ, तो यहां मामा-भांजी में होती है शादी, क्या आप जानते हैं शादी कि ये अजीबो-गरीब परंपराएं

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में