स्टेज पर ऐसी हरकत करती कैमरें में कैद हुई आंटी, वीडियो देख लोगों ने शर्म से बंद कर ली अपनी आंखें

Wedding Dance Video viral: स्टेज पर ऐसी हरकत करती कैमरें में कैद हुई आंटी, Auntie caught on camera doing such an act on stage, people closed their eyes in shame after watching the video

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

Auntie caught on camera doing such an act on stage, people closed their eyes in shame after watching the video

Wedding Dance Video viral: आजकल कही गाने की धून सुनाई दी नहीं कि लोग झूमने लगते हैं। कई लोगों को तो डांस इतना ज्यादा पसंद होता है कि लोग धुन सुनते ही थिरकने लगते हैं। खासकर अगर कोई पंजाबी गाना बज जाए तो खुद को डांस करने से रोक पाना काफी मुश्किल होता है। खासतौर पर जब गाना डीजे पर बज रहा हो। ऐसा कि एक वीडियो हाल ही में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी गाने की धून में खूब थिरकते हुए दिखाई दे रही हैं।

फ्लाइट पर ऐसा कांड कर गई महिला, यात्रियों में मची अफरा तफरी, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

आंटी ने डांस से खिंचा अटेंशन

Wedding Dance Video viral:  इस वीडियो में लोगों के पहनावे को देखकर लग रहा है कि यहां किसी की शादी होने वाली है। सभी लोग स्टेज पर डांस करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं, तभी डीजे वाला ऐसा गाना चला देता है कि एक आंटी बेकाबू ही हो जाती हैं। दरअसल, डीजे वाले ने सुखबीर  का ‘तारे गिन गिन’ गाना चला दिया। बस फिर क्या था, स्टेज पर खड़े सभी लोग झूम उठे, लेकिन एक आंटी ने सबकी अटेंशन अपनी तरफ खींच ली।

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: बेटी के जन्म के बाद आलिया का पहला पोस्ट, खास तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें

आंटी के ठुमकों ने किया एंटरटेन

Wedding Dance Video viral:  आंटी के ठुमकों ने लोगों को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया। इस वीडियो ने कई लोगों को खूब एंटरटेन भी किया है। इस मजेदार वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं। बता दे कि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इतना ही नहीं वीडियो को 6.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक