Video of young man dancing serpent in a strange style goes viral
नई दिल्ली। Crazy Dance video viral: शादी समारोह में आपनो अक्सर लड़कों को दिल खोलकर डांस करते देखा होगा, यहां तक कि नागिन डांस करते समय कई बार तो लोग सूध-बूध खोकर एक दूसरे को डंसने भी लगते हैं। आज एक ऐसा ही डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का अजीबोगरीब तरीके से डांस कर रहा है और कातिलाना एक्सप्रेशन देता दिखाई देता है, जिसे देखकर आप खूब हंसेंगे। एक पल के लिए तो आपको ऐसा लगेगा जैसे ये लड़का किसी हॉरर फिल्म का कोई सीन कर रहा हो।
मजेदार है वायरल वीडियो
Crazy Dance video viral: वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “यह ऊर्जा अनिवार्य है।” वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2743 से अधिक लाइक्स और कई मजेदार कॉमेंट्स मिल चुके हैं। इस मजेदार वीडियो के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये कहां का है और कब का है, लेकिन लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस क्रेजी डांस को देख अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे हैं।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी..! रेलवे ने पेश की नई नीति, अब मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
Crazy Dance video viral: शादी के फंक्शन में लड़के का ये मस्ती भरा डांस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हंसी का डोज दे रहा है। पागलपन से भरे इस डांस विडियो को इंस्टाग्राम पर “videonation.teb” की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो पर एक मजाकिया टेक्स्ट भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, “ऐसा नहीं नाचा तो मेरी शादी में मत आना।”