Smart Watch saved wife's life! The husband had buried him in the grave after being brutally attacked, know the matter
अमेरिका। Wife came out alive from the grave: पति पत्नी के झगड़े अक्सर होते ही रहते हैं, लेकिन कई बार ये इतने बढ़ जाते हैं कि जान पर बात आ जाती है। ऐसा ही एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया जहां पति पत्नी का झगड़ा हुआ। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिया और एक जगह ले जाकर दफना दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
‘ड्रग्स की राजधानी’ के रूप में “उड़ता पंजाब” बन रहा ये राज्य, गवर्नर ने जताई शर्मिंदगी
Wife came out alive from the grave: दरअसल, यह घटना अमेरिका के वॉशिंगटन की है। एक रिपोर्ट के अनुसार, एक शादीशुदा कपल के बीच में काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों ने तलाक के लिए अर्जी भी डाल रखी थी जिसके बाद वो अलग-अलग रह रहे थे। इसी बीच एक दिन दोनों इकट्ठा हुए और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसे पास में ही ले जाकर एक कब्र में दफना दिया। इतना ही नहीं उसने पत्नी के हाथ-पैर भी बांध दिए थे ताकि वो बाहर ना आ सके।
मारा गया कुख्यात बदमाश..! इस मांग को पूरा नहीं करने पर रची थी साजिश, वायरल हुआ वीडियो
Wife came out alive from the grave: किस्मत अच्छी थी कि महिला की सांस चल रही थी, इतने में महिला के हाथ में बंधी हुई एप्पल की घड़ी एक्टिव हो गई और उसने महिला के कुछ रिश्तेदारों को मैसेज भेज दिया। इसके बाद महिला के कुछ रिश्तेदार पुलिस को लेकर वहां पहुंच गए और उसे तत्काल वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम ने एक और टीम बुलाकर उसे रेस्क्यू कराया और फिर महिला ने अपस्ताल में पति की सारी करतूत बताई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।