घर से बाहर गई पत्नी को पति के पैंट पर कुंडी लगाकर जड़ दिया ताला, यकीन न हो तो देखिए ये वीडियो, जानिए क्या है माजरा?
घर से बाहर गई पत्नी को पति के पैंट पर कुंडी लगाकर जड़ दिया ताला! Wife Locked Husband's Pant whe She Gone out of Home Know Why
नई दिल्ली: Wife Locked Husband’s Pant पति-पत्नी के बीच विवाद की बातें तो आपने कई बार सुनी या देखी होगी। अक्सर शक में पति-पत्नी के बीच विवाद होता है, लेकिन शक के चलते पत्नी ने अपने पति के साथ ऐसी हरकत कर डाली, जिसे लेकर लोग हैरान हैं। अब महिला की हरकत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Wife Locked Husband’s Pant दरअसल पति पर शक होने के चलते पत्नी ने उनकी पेंट में लोहे की कुंड़ी लगाकर ताला लगा दिया। यह वह कुंड़ी है, जो लोगों के घरों के दरवाजों में लगी होती है। इस वीडियो को देखने के बाद महिला के दिमाग को सलाम कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस छोटे से वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी नीले कलर की टी-शर्ट और काले कलर का लोअर पहने हुए दिखाई दे रहा है। इस दौरान एक महिला भी गाउन पहने हुए नजर आ रही है। तभी महिला घर से बाहर जाने से पहले पति की पेंट में लोहे की कुंड़ी लगाकर ताला जड़ रही है। इसके बाद महिला चाबी और बैग लेकर चली जाती है।
दरअसल, इस वीडियो को Baba Fun Center के यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया है, जिसे इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ 15 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडिय को देखने के बाद मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।

Facebook



