कपड़े के गुड्डे से महिला ने रचाई शादी, फिर किया बच्चा होने का दावा, हैरान कर देगा ये मामला

Woman married a doll and gave birth to a child कपड़े के गुड्डे से महिला ने रचाई शादी, फिर किया बच्चा होने का दावा, हैरान कर देगा ये मामला

  •  
  • Publish Date - November 16, 2022 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Woman married a doll

Woman married a doll: दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं और उनकी अपनी-अपनी पसंद। एक महिला ने इंसान छोड़कर एक कपड़े से गुड्डे से शादी कर ली। महिला का दावा था कि उसे अपनी मां की बनाई डॉल से प्यार हो गया था, जिसके बाद उसने शादी का फैसला लिया। दिलचस्प बात ये है कि महिला शादी के बाद उसके बच्चे की मां बनने का भी दावा करती है, लेकिन अब कहानी में एक और ट्विस्ट आ गया है।

37 वर्षीय मेरिवोन रोचा मोरेस ने कपड़े के बने एक गुड्डे से बाकायदा सेरेमनी में शादी रचाई थी और इसी साल जून के महीने में तस्वीरें डालकर बताया था कि उसके बच्चे की मां भी बन गई हैं। अब महिला का कहना है कि बच्चा होने के बाद उसका पति यानि गुड्डा उसे दूसरी महिला के लिए धोखा दे रहा है और उसके पास इसका सबूत भी है।

Read more: तैमूर अली खान ने इस मैजिक शो में लिया हिस्सा, किया कुछ ऐसा कि फैंस भी हो गए हैरान, देखें वायरल वीडियो 

प्यार की ये कहानी
हुआ यूं कि मेरिवोन रोचा मोरेस के अकेलेपन को दूर करने के लिए उनकी मां ने मार्सेलो नाम का एक गुड्डा बनाया। इसके बाद महिला उस डॉल मार्सेलो से उनकी बेटी ने एक भव्य समारोह में शादी रचाई। इसके बाद गुड्डे के साथ वो हनीमून पर भी गईं।

असली ड्रामा इसके बाद शुरू हुआ जब महिला ने गुड्डे से प्यार होने के बाद प्रेगनेंट होने का दावा किया। इस दौरान सारी तकलीफें झेलने के बाद महिला ने रैगडॉल को ‘जन्म’ देने की अजीबोगरीब बात कही। ये बेबी डॉल भी उसकी मां ने ही बनाई थी।

बच्चे को जन्म देने के बाद बेवफा हुआ पति
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मेरिवोन का कहना है कि उसे अपनी एक दोस्त के ज़रिये पता चला कि जब वो अपने बच्चे यानि बेबी रैग डॉल की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में थी, तब उसका गुड्डा मोटेल में किसी और महिला के साथ था।

Read more: यहां के पूर्व पीएम ने 2 मिलियन डॉलर में बेच दी उपहार की घड़ी, बिजनेसमैन का बड़ा दावा 

Woman married a doll: मेरिवोन ने अपने पति यानि कपड़े के गुड्डे के फोन से उसकी बेवफाई का सबूत इकट्ठा किया और दोनों में खूब झगड़ा हुआ। अब हालात ये हैं गुड्डा और महिला अलग-अलग कमरे में रहते हैं लेकिन वो अपने बेबी रैगडॉल की वजह से अलग नहीं हो रहे हैं। यहां तक कि वो अपने कथित ‘पति’ को एक मौका और देना चाहती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें