The woman swallowed this thing thinking of medicine, such a voice started coming to her stomach, users started beating her head after watching the viral video
अमेरिका। Woman swallows Apple’s AirPods: जब भी आपके पेट में दर्द होता है तो आप पेनकिलर की तलाश करते है, लेकिन आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की लत इस कदर लगा दी है कि लोग उसे अपने दिल से लगाकर रखने लगे है। इसका जीताजागता उदाहरण एक सड़की है, जिसने पेट दर्द के कारण एप्पल का एयरपॉड निगल लिया। आपको भले ही ये बात मजाक लग रही हो, लेकिन ऐसा सच में हुआ है।
सस्ता हुआ खाने का तेल, सरकार ने इस वजह से घटाए दाम, देखें ताजा भाव
Woman swallows Apple’s AirPods: दरअसल, मामला थोड़ा पुराना है लेकिन आज भी इसे सुनकर हर कोई ताज्जुब से भर उठता है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली महिला ने सिर दर्द होने पर पेनकिलर के बजाय एप्पल के Airpod निगल लिए और उसे इस गलती का अंदाजा भी नहीं लगा। पेट दर्द होने पर जब उसने एक्सरे कराया तब पता चला कि उसका गायब Airpod कहीं और नहीं बल्कि उसके पेट में ही है। 27 वर्षीय कार्ली ने बताया कि सिर दर्द होने पर उसे पेनकिलर इबुप्रोफेन खाना था, लेकिन गलती से उसने एप्पल एयरपॉड्स को ही पानी से निगल लिया और उसे इस बात का एहसास तक नहीं हुआ कि उससे क्या गलती हो गई है। बल्कि वो तो अपने लेफ्ट एयरपॉड्स को बेसब्री से हर जगह तलाश करने में परेशान हो रही थी।
I swallowed my left airpod pic.twitter.com/SnaxgecUMU
— carli b (@iamcarliiib) November 6, 2021
Woman swallows Apple’s AirPods: कार्ली ने सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में बताया कि ‘मैं अपने बिस्तर पर आराम फरमा रही थी, लेकिन मेरे एक हाथ में एप्पल के एयरपोड्स थे, और दूसरे में पेनकिलर टेबलेट। इसी दौरान मैंने पानी की बोतल उठाई और एक ईयरबड को दवा समझकर निगल लिया। महिला ने बताया कि उसने जब दवाई की जगह एयरपोड निगला तो उन्हें एहसास ही नहीं था कि कुछ गड़बड़ हुई है।
| सरकारी नौकरी छोड़ इस एप को ज्वाइन कर रहे लोग, हर महीने कमा रहे करोड़ों रुपये, जानें ऐसा क्या है इसमें खास |
Woman swallows Apple’s AirPods: कार्ली ने बताया कि जब उन्हें उनका एक एअरपॉड नहीं मिला तो उसकी लोकेशन सर्च करने के लिए उन्होंने फाइन्ड माय एअरपॉड म्यूज़िक चलाया। जिसकी आवाज पेट से आ रही थी। 2 दिन बाद फिर उसने लोकेशन सर्च की तो वो बंद बताने लगा। इस बीच महिला को पेट में हो रही हलचल को लेकर भी चिंता सताने लगी लिहाजा वो डॉक्टरों के पास जाकर ये तस्दीक करना चाहती थी कि कहीं उनके पेट में कोई अंदरूनी समस्या तो नहीं पैदा हो रही। डॉक्टरों ने एक्सरे किया तो पता चल गया कि महिला के पेट में ही उसका गायब एअरपॉड पड़ा हुआ है, जिससे महिला ने राहत की सांस ली।