शादीशुदा गर्लफ्रेंड को पाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा युवक, पेश किया लिव इन एग्रीमेंट, बोला- मेरी कस्टडी में दो

Young man reached High Court to get married girlfriend ; उसने यह भी कहाकहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने अपनी मर्जी के बिना शादी की है। शादी के बाद वो लंबे वक्त तक पति के साथ भी नहीं रही। उसने अपने पति और ससुराल को भी छोड़ दिया। इसके बाद वो उसके साथ रहने लगी, इसी दरम्यान दोनों के बीच लिव-इन एग्रीमेंट हुआ था।

शादीशुदा गर्लफ्रेंड को पाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा युवक, पेश किया लिव इन एग्रीमेंट, बोला- मेरी कस्टडी में दो
Modified Date: March 17, 2023 / 09:49 pm IST
Published Date: March 17, 2023 9:48 pm IST

Young man reached High Court to get married girlfriend: अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, इसमें गर्लफ्रेंड की कस्टडी के लिए याचिका दाखिल करने वाले एक शख्स पर कोर्ट ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। वो शादीशुदा गर्लफ्रेंड की कस्टडी मांग रहा था। इसी को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सबूत के तौर पर उसने कोर्ट में दोनों के बीच हुए लिव इन एग्रीमेंट को पेश किया था।

‘प्रेमिका को पाने के लिए हाईकोर्ट पहुंचा प्रेमी’

गौरतलब है कि गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले शख्स ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, इस याचिका में उसने कहा कि वो अपनी प्रेमिका की कस्टडी चाहता है, ताकि उसके साथ अपने रिश्तों को कायम रख सके। उसने यह भी कहाकहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने अपनी मर्जी के बिना शादी की है। शादी के बाद वो लंबे वक्त तक पति के साथ भी नहीं रही। उसने अपने पति और ससुराल को भी छोड़ दिया। इसके बाद वो उसके साथ रहने लगी, इसी दरम्यान दोनों के बीच लिव-इन एग्रीमेंट हुआ था।

कोर्ट ने उल्टा लगाया 5 हजार का जुर्माना

इस मामले की सुनवाई के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि महिला ने अपने पति से तलाक नहीं लिया है, लिहाजा, लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट के आधार पर पिटीशन दायर करने का कोई हक नहीं। हाईकोर्ट ने याचिका को दायर करने वाले के खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया।

 ⁠

read more: खुद के लिए दूल्हा तलाश रही ये 36 वर्षीय वर्जिन लड़की, सिर्फ इस वजह से नहीं हो रही शादी, लड़के को माननी होगी बस ये शर्त

read more:  छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 10 नए खेलो इंडिया सेंटर, भारतीय खेल प्राधिकरण ने दी स्वीकृति, बढ़कर 24 हुई खेल केंद्रों की संख्या


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com