दिवाली के ठीक पहले शख्स ने कार पर पटाखे डालकर लगाई आग, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
दिवाली के ठीक पहले शख्स ने कार पर पटाखे डालकर लगाई आग! youtuber amit sharma set fire to car by putting firecrackers
youtuber amit sharma set fire to car
नइदिल्ली। youtuber amit sharma set fire to car हर कोई चाहता है कि देश में उसकी खास पहचान हो। लोग खुद को फेमस करने के लिए कई तरह का वीडियो बनाकर यूट्यूब अपलोड करते है। ऐसा ही एक यूट्यूबर है जो काफी फेमस है। अमित शर्मा नाम के एक यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब पर कई तरह के वीडियो बना है और आज काफी फेमस हो चुका है। उन्होंने हाल ही में एक ऐसा वीडियो बनाया है जिसको देखने के बाद आप हैरान हो जाएंगे।
youtuber amit sharma set fire to car दरअरसल, अमित शर्मा नाम के एक युवक ने कार में एक लाख से ज्यादा पटाखे रखकर फोड़ दिए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवक का ये वीडियो दिवाली से ठीक पहले का है।
Read More: Paytm Gold: मात्र 1 रुपये में घर बैठे खरीदिए 24 कैरेट का सोना, यहां जानें प्रोसेस
वीडियो में आप देख सकते है कि अमित ने कार में काफी सारे पटाखे लगाए है। पटाखों को कार के ऊपर टेप के माध्यम से चिपकाया गया और अपने साथियों के साथ मिलकर पटाखे फोड़े। सारे पटाखे फटने के बाद कार के सारे शीशे सफेद नजर आ रहे। हालंकि इससे उनको कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। कार की बैटरी पूरी तरह सही सलामत थी और कार के पेंट पर ’बबल’ बन गए।

Facebook



