CG Weather Update Today: जाते-जाते तांडव मचाएगा मानसून, प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून अब विदाई की दहलीज पर खड़ा है। जाते-जाते भी मानसून अपना असर दिखा रहा हैं।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 07:35 AM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 07:40 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit ; IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून अब विदाई की दहलीज पर खड़ा है।
  • जाते-जाते भी मानसून अपना असर दिखा रहा हैं।
  • मौसम विभाग ने रविवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून अब विदाई की दहलीज पर खड़ा है। जाते-जाते भी मानसून अपना असर दिखा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अचानक से बारिश हो रही है। बारिश होने के चलते कई जगहों में सुबह से ही धुंध छा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में अब धीरे-धोरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है। वहीं राजधानी रायपुर में शनिवार दोपहर जमकर बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी रविवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: GST Reduction in India: 40 रुपये तक सस्ती हुई घी.. इस कंपनी ने करीब 700 प्रोडक्ट्स के कीमतों में की कमी, कल से लागू होंगी GST की नई दरें

इन जिलों हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बारिश होने की संभावना। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों आज दिन भर बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Anuppur News: अनूपपुर में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, आवाजाही पर असर…

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून जाते-जाते तांडव मचा सकता है और तेज बारिश हो सकती है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।

आज छत्तीसगढ़ में किन जिलों में मौसम खराब हो सकता है?

मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, कोरिया, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, जशपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

क्या रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा?

नहीं, रायपुर और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों को क्या सावधानी बरतने की सलाह दी है?

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज बारिश और बिजली कड़कने की स्थिति में खुले स्थान पर न जाएं और अति आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें।

क्या छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है?

हाँ, बारिश और धुंध के चलते छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की ठंड का असर दिखाई देने लगा है।

क्या मानसून अब छत्तीसगढ़ से विदा हो रहा है?

जी हाँ, मौसम विभाग के अनुसार मानसून विदाई की दहलीज पर है, लेकिन जाते-जाते कई जगहों पर बारिश करा रहा है।