CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत की अन्य जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 07:25 AM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 07:25 AM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज।
  • आज प्रदेश के कई जिलों में होगी भारी बारिश।
  • मौसम विभाग ने बारिश के साथ बिजली गिरने की जताई संभावना।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लग चुका है। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश नहीं होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में तेज धुप के साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। तीन दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर सुनाई है। दरअसल, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत की अन्य जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Bhilai Road Accident News: MBBS के छात्र की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल, भिलाई में हुआ भीषण सड़क हादसा

इन जिलों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार, मंगलवार को दिन भर भीषण गर्मी पड़ने के बाद शाम को मौसम का मिजाज बदलेगा। देर शाम कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबजार, मुंगेली, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश होगी।

यह भी पढ़ें: ADO Recruitment Notification 2025: फ्रेशर्स के पास कृषि अधिकारी बनने का शानदार मौक़ा.. 785 पदों पर निकली नई भर्ती, सैलरी जानकर रह जायेंगे दंग

कई जिलों में रुक-रुककर होगी बारिश

CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, फ़िलहाल प्रदेश में मानसून की गतिविधियों में कमी आएगी। प्रदेश के कई जिलों में रुक-रूककर बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।