CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 07:47 AM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 12:23 PM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
  • मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
  • राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। शुरुआत में हुई बारिश के बाद मानसून प्रदेश से गायब हो गया है। बारिश नहीं होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और उमस पड़ रही है। भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। उमस और भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: CM Pushkar Singh Dhami: आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए राज्य की सरकार कृत संकल्पित.. विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो में शामिल हुए सीएम

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, आज दिन भर राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे और शाम होते-होते राजधानी समेत आस पास के इलाकों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Dhamtari Crime News: ट्रिपल मर्डर से दहला धमतरी, बदमाशों ने 5 लोगों पर किया था जानलेवा हमला, जानें क्या है मामला 

तेज आंधी-तूफ़ान के साथ हो सकती बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले दो दिनों तक तेज आंधी-तूफ़ान चलने के साथ भारी बारिश होगी। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि, वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और बिना आवश्यक कारण के खुले स्थानों पर न जाएं।

छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।

आज रायपुर का मौसम कैसा रहेगा?

आज रायपुर में दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम को जमकर बारिश होने की संभावना है।

किन जिलों के लिए मौसम अलर्ट जारी किया गया है?

रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर सहित कई जिलों के लिए मौसम अलर्ट जारी हुआ है।

खराब मौसम के दौरान लोगों को क्या सावधानियां रखनी चाहिए?

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि तेज आंधी-तूफान या बिजली गिरने के दौरान लोग खुले स्थानों से दूर रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें।

क्या मानसून अभी छत्तीसगढ़ में सक्रिय है?

फिलहाल मानसून की गतिविधियां धीमी हैं, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश से मौसम में बदलाव आएगा।