CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में चलेगी शीतलहर, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का हाल

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 07:58 AM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:04 AM IST

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है।
  • प्रदेश के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे आ चूका है।
  • मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है। राजधानी रायपुर समेत कई जिले ऐसे हैं, जहां तापमान 10 डिग्री के नीचे पहुंच रहा है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चल रही है और घना कोहरा चा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। रायपुर में तापमान 11 डिग्री पहुंच चुका है, आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट के चलते ठंड और भी बढ़ सकती है।

इन जिलों में चलेगी शीतलहर

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर दिखने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो पाकेट में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर का असर भी देखा जा सकता है।

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आने वाले दो दिनों तक कोहरा छाए रहने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से ठंड के मौसम में सावधानी बरतने और आवश्यक एहतियात अपनाने की अपील की है।

इन्हे भी पढ़ें:-