Delhi Weather Today: राजधानी में अगले 4 दिनों तक छाए रहेंगे बादल, बारिश होने का अलर्ट जारी, एक क्लिक में जानें मौसम का पूरा अपडेट

Ads

Delhi Weather Today: IMD ने अगले 4 दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 01:02 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 01:02 PM IST

Delhi Weather Today/ image source: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
  • राजधानी दिल्ली में अगले चार दिनों तक छाए रहेंगे बादल।
  • बादल छाए रहने के साथ दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना।

Delhi Weather Today: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को ठंड से राहत मिली नहीं थी कि उनके सामने एक और मुसीबत आ गई है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी (Delhi Weather Today)। भारतीय मौसम विभाग (IMD) से मिली जानकारी के अनुसार, ”हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. इस कारण पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी वहीं मैदानी इलाकों में बारिश पड़ने का पूर्वानुमान है। उत्तर पश्चिम भारत यानी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में बिजली गिरने, तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।”

बारिश के बाद तापमान में आयी थी गिरावट (Delhi Weather Today)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 23 जनवरी को भी वेस्ट यूपी में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के साथ दिल्ली में (Delhi Weather Today) बारिश हुई थी। अचानक बारिश होने के कारण तापमान में भारी गिरावट आई थी। 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं 23 जनवरी की बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री पर आ गया था और अधिकतम तापमान 18-19 डिग्री पर आ गया है।

आसमान में छाए रहेंगे बादल (Delhi Weather Today)

23 जनवरी को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने के चलते राजधानी में एक बार फिर (Delhi Weather Today) कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में शीतलहर चल रही है। इसी कारण से दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यानी 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने कहा कि, सुबह के वक्त राजधानी में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है।

इन्हे भी पढ़ें:-