CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश। अलर्ट हुआ जारी, घर से निकलने से पहले जान ले मौसम का हाल

CG Weather Update Today: मानसून की गतिविधियों पर लगे ब्रेक के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 07:46 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 07:46 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है।
  • मानसून पर लगे ब्रेक के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में बीते दिनों हुई बारिश के बाद मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में भारिश भी हुई है। एक तरफ जहां प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है, तो वहीं सरगुजा संभाग में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश के चलते सरगुजा संभाग के कई डैम और नदी-नाले उफान पर है। वहीं राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहे।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 10th Sep 2025: बुधवार को माँ लक्ष्मी लेंगी इन राशियों की सुध.. इन 3 जातकों के भाग्य में एकाएक बड़े आर्थिक फायदे का योग

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

CG Weather Update Today:  मानसून की गतिविधियों पर लगे ब्रेक के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज यानी बुधवार को जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर और सरगुजा जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: UP Road Accident News: आपस में भिड़ीं दो तेज रफ्तार बाइक, 1 युवक की मौत, चार की हालत गंभीर

मौसम विभाग ने कही ये बात

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है ।