CG Weather Update Today: प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी, यहां जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 07:19 AM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 07:23 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते जमकर तांडव मचा रहा है।
  • मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून जाते-जाते जमकर तांडव मचा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राजधानी रायपुर के अलग-अलग समय में खंड वर्षा भी हो रही है। दो दिनों तक हुई बारिश के बाद तापमान में भी कमी आई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 26th Sep 2025: माँ कूष्माण्डा और स्कंदमाता की आराधना से इन राशियों की भर जाएगी खाली झोली, जानें नवरात्रि की इस तिथि पर कैसा होगा राशिफल

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है जिसका असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है। मौसम विभाग ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और राजनांदगांव सहित कुल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Uttarpradesh Crime News: आगरा का कांस्टेबल बन गया किडनैपर, 3 लोगों के साथ किया युवक को किडनैप, यूपी पुलिस ने ऐसे धर दबोचा…

मौसम विभाग ने लोगों को दी चेतावनी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, अब मानसून अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा है और ऐसे में मानसून जाते-जाते भी तांडव मचाएगा। प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बिना किसी अति आवश्यक कार्य के घर से ना निकले। मौसम विभाग ने आगे कहा कि, जो भी लोग बाहर है वो बारिश होने और बिजली कड़कने पर किसी खुले स्थान पर ना रहे।

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा?

आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है।

किन जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है?

मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट और रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग व राजनांदगांव सहित 9 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

क्या मानसून अब छत्तीसगढ़ से विदा हो रहा है?

हां, मौसम विभाग के अनुसार मानसून विदाई की ओर बढ़ रहा है लेकिन जाते-जाते भारी बारिश करा सकता है।

बारिश और मौसम अलर्ट के दौरान जनता को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और बारिश या बिजली गिरने के समय खुले स्थानों पर खड़े होने से बचना चाहिए।

क्या बारिश से तापमान और मौसम में बदलाव होगा?

हां, लगातार बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।