CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, आंधी-तूफ़ान चलने की भी है संभावना, जानें क्या कहता है आज का मौसम

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज होने वाली बारिश के लिए

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 07:52 AM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 07:57 AM IST

CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है।
  • मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
  • मौसम विभाग ने बारिश के साथ आंधी-तूफ़ान चलने की भी संभावना जताई है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है, लेकिन अपने आखिरी समय में भी मानसून जमकर तांडव मचा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों में जमकर बारिश हुई है। कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही अब धीरे-धीरे ठंड ने भी दस्तक देना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Vijay Kumar Malhotra Death: BJP के सीनियर लीडर विजय कुमार का निधन, नियुक्त किये गए थे इस राज्य के पहले प्रदेशाध्यक्ष, AIIMS में ली आखिरी सांस

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, रायगढ़, कोंडागांव और कांकेर में बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalite News: ‘नक्सलियों के प्रस्ताव को स्वीकार करे सरकार’.. CPI ने कहा, ‘भाजपा आरएसएस को सत्ता से हटाना होगा’

तेज आंधी-तूफ़ान चलने की संभावना

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के जंगली इलाकों में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगो से बेवजह घर से निकलने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के दौरान खुले में ना रहने की सलाह भी लोगों को दी है।

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग ने बताया है कि रायपुर समेत कई जिलों में बारिश और गरज-चमक की संभावना है।

किन जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है?

रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, महासमुंद, बालोद, कांकेर और कई अन्य जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

क्या मौसम विभाग ने आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी है?

हाँ, मौसम विभाग ने जंगली इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

बारिश के दौरान मौसम विभाग ने जनता को क्या सलाह दी है?

लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने से बचने और खुले स्थानों में न रुकने की सलाह दी गई है।

क्या छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने से ठंड की शुरुआत हो रही है?

जी हाँ, लगातार बारिश और तापमान में गिरावट के चलते प्रदेश में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।