CG Weather Update Today: प्रदेश 15 से ज्यादा जिलों में रुक-रुक कर बरसेंगे बदरा, राजधानी में पूरे दिन छाए रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 07:44 AM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 07:44 AM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर में समेत पूरे प्रदेश में सोमवार को रुक-रूककर बारिश हुई।
  • सोमवार को हुई बारिश से प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिली है।
  • मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीगसगढ़ की राजधानी रायपुर में समेत पूरे प्रदेश में सोमवार को रुक-रूककर बारिश हुई और शाम को मौसम साफ रहा। सोमवार को हुई बारिश से प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से शुरू हो रहा इन 4 राशि के जातकों का शुभ समय, हनुमान जी कृपा से होगी धन की वर्षा 

इन जिलों में होगी भारी बारिश

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इतना ही नहीं राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IPS Transfer Posting Full List: बदल गए 17 जिलों के SP.. देर रात प्रदेश के 30 IPS का तबादला, पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, देखें लिस्ट

किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है ।